ग्लोबल कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उबर ने पाकिस्तान में अपनी सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी ने इसी सप्ताह एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. कंपनी ने पड़ोसी देश में अपना कारोबार समेटने का कारण भी बताया है.


पहले से बिजनेस समेट रही थी उबर


पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उबर की ओर से मंगलवार को जारी बयान में उसके प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान में स्थानीय प्रतिस्पर्धियों से उसे कड़ी टक्कर मिल रही थी. इस कारण उसने पाकिस्तान के बाजार से बाहर निकलने का फैसला किया है. उबर पहले से ही पाकिस्तान में अपने कारोबार को समेटने में लगी हुई थी. कंपनी ने साल 2022 में ही देश के कई शहरों में अपने परिचालन को बंद कर दिया था. उस समय जिन शहरों में परिचालन को बंद किया गया था, उनमें कराची, मुल्तान, फैसलाबाद, पेशावर और इस्लामाबाद जैसे पाकिस्तान के बड़े शहर शामिल थे.


जारी रहेंगी उबर की ये सेवाएं


हालांकि उबर की लोकल सब्सिडियरी Careem की सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. साल 2022 में कई शहरों में बिजनेस को समेटने के बाद उबर Careem के जरिए लाहौर में बिजनेस में बनी हुई थी. उबर ने कुछ साल पहले 2019 में Careem का अधिग्रहण किया था. Careem को खरीदने का सौदा 3.1 बिलियन डॉलर में हुआ था. उसके बाद से उबर अपनी इस सब्सिडियरी को अलग से परिचालन में बनाई हुई थी. उबर का कहना है कि अब वह पाकिस्तान में Careem के बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस करेगी.


बचे पैसे का ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल


उबर का कहना है कि बिजनेस को समेटने के उसके फैसले से ग्राहकों को नुकसान नहीं होगा. अगर किसी ग्राहक का उबर ऐप में बैलेंस बचा होगा तो वे उसका इस्तेमाल कर Careem पर फ्री राइड क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए Careem ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा. कंपनी ने कहा कि Careem की सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी और अब Careem ऐप के जरिए सर्विसेज को बढ़ाया जाएगा.


सात साल पहले हुई थी शुरुआत


उबर ने पाकिस्तान में साल 2016 में बिजनेस की शुरुआत की थी. कंपनी ने सबसे पहले लाहौर शहर में मार्च 2016 में अपनी सेवाएं शुरू की थी, जिसे बाद में अन्य शहरों में भी बढ़ाया गया था. बीते कुछ सालों में पाकिस्तान में ऐप बेस्ड कैब सर्विसेज के बाजार में कई नई कंपनियां उतरी हैं. अभी पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में ऐप के जरिए कैब सेवाएं देने वाली कंपनियों में Careem, Bykea, Siayara, Airlift, Bolt, SWVL और InDrive34 शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: इस सरकारी शेयर ने पीपीएफ और बैंक एफडी से ज्यादा सिर्फ डिविडेंड से कराई कमाई