Viral Video: खतरनाक जीवों के पास जाना खतरे से खाली नहीं होता है. ऐसे जानवरों के आसपास भी जाने से लोगों को डर लगता है. ऐसे जीव एक क्षण में पलटवार करने में माहिर होते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग मगरमच्छ को पकड़कर उसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. तभी विशालकाय जीव उग्र हो जाता है और लोगों पर हमला कर देता है. इसके बाद लोग जान बचाकर वहां से भागते नजर आए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, लोग इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मगरमच्छ को पकड़कर बैठे हैं. वहीं, कुछ और लोग वहां आते हैं. सभी मगरमच्छ के साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं. तभी मगरमच्छ उग्र हो जाता है और तेजी से हमला कर देता है. इसके बाद लोग वहां से भागते नजर आते हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी और खतरनाक लग रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @crazyclipsonly नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.






 


वायरल वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोग इस वीडियो को बेहद खतरनाक भी बता रहे हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'आखिर ये करना क्या चाहते थे.' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे जीवों के पास भूलकर भी ना जाएं.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद डरावना वीडियो.'


ये भी पढ़ें-


VIDEO: जोर-जोर से रो रहा था नवजात बच्चा, मां ने किया किस तो हो गया चुप, लोगों का दिल जीत रहा ये वीडियो