भारत विविधताओं का देश है. यहां लोग अपने-अपने तरीके से ईश्वर की भक्ति करते हैं और फिर उसमें ऐसे समा जाते हैं कि उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता. भारत में जल, अग्नि, चांद, सूरज, समेत संपूर्ण प्रकृति की पूजा होती है, लेकिन क्या आपने कभी मंदिर में रखे डीजे साउंड की पूजा होते देखी है? जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मंदिर में भगवान की पूजा करने आई महिलाएं अचानक वहां रखे डीजे स्पीकर की पूजा अर्चना करने लगी. ऐसा वो केवल इसलिए कर रही थीं क्योंकि बाकी लोग भी उस पर आस्था का चढ़ावा चढ़ाकर गए थे. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

डीजे साउंड बॉक्स की पूजा करने लगी महिलाएं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ महिलाएं मंदिर में रखे डीजे स्पीकर की पूजा अर्चना करती दिखाई दे रही हैं. जिस पर वो चढ़ावा चढ़ाते हुए उसे पूजकर बारी-बारी से आगे बढ़ रही हैं. इसकी पूजा करने के पीछे तर्क ये है कि उन्होंने बाकी लोगों को भी ऐसा करते देखा इसलिए वो भी इस हरकत को दोहरा रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोग इसे आस्था बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे अंधभक्ति की अति बता रहे हैं और मंदिर में रखकर स्पीकर की पूजा करना यूजर्स को हजम नहीं हो रहा है.

इससे पहले एसी के पानी को चरणामृत समझ बैठे थे लोग

पिछले साल इसी से मिलता जुलता एक मामला सामने आया था, जहां बांके बिहारी मंदिर में लोगों ने एसी के वेस्ट पानी को चरणामृत समझकर पीना शुरू कर दिया था. लोगों ने ऐसा केवल इसलिए किया क्योंकि बाकी लोग भी इसे पी रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी सोशल मीडिया पर आस्था और अंधविश्वास पर बहस छिड़ गई थी.

यह भी पढ़ें: अरे बाप रे! बॉस ने नहीं किया प्रमोट तो महिला ने बोतल में मिलाया जहर, फिर ऐसे खुली पोल

यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो को @dromsudhaa नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जय हो डीजे महाराज की. एक और यूजर ने लिखा...अब डीजे वाले बाबू गाना नहीं बजाएंगे, बल्कि प्रार्थनाएं सुनेंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अंधभक्ति की हद हो गई है.

यह भी पढ़ें: रोमांस से रेसलिंग तक! अचानक कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ पड़ा कपल, सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल