अरे बाप रे! बॉस ने नहीं किया प्रमोट तो महिला ने बोतल में मिलाया जहर, फिर ऐसे खुली पोल
ऐसी ही एक घटना सामने आई है ब्राजील से. यहां अबाइदा डी गोइआस शहर में एक महिला को अपने सह कर्मचारी की हत्या की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है.
गॉयस सिविल पुलिस की मानें तो महिला अपनी सहकर्मी के प्रमोशन से नाराज थी, जिसके बाद उसने अपनी सहकर्मी की पानी की बोतल में जहर मिला दिया.
गौरतलब है कि बॉस ने 14 फरवरी को प्रमोशन का ऐलान किया था. जिससे वो काफी नाराज थी क्योंकि इस प्रमोशन में उसका नाम नहीं था.
इसके बाद वह अपनी सहकर्मी जिसका प्रमोशन हुआ था उससे बहस करने लगी. जिसके बाद उसने अपनी सहकर्मी से बदला लेने का फैसला लिया.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब प्रमोशन पाने वाली महिला ऑफिस से बाहर गई तो आरोपी महिला ने उसकी पानी बोतल में जहरीला केमिकल मिला दिया.
जब महिला ने ऑफिस आकर बोतल से पानी पिया तो उसे मुंह में जलन महसूस हुई जिसके बाद उसे डॉक्टर को दिखाया गया. मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें आरोपी महिला बोतल में जहर मिलाती दिखी.