Viral Video: 'फ्री का चंदन, घिस मेरे नंदन' यह कहावत हमारे देश में काफी ज्यादा प्रचलित है. जिसका आसान भाषा में अर्थ यह है कि जिस चीज पर किसी को पाने के लिए किसी तरह की रकम नहीं चुकानी होती है. उसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल यह कहावत हाल ही में मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक जागरूकता अभियान के दौरान सच होती नजर आई.


दरअसल देशभर में होने वाले सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती हैं. वहीं आए दिन राज्यों की पुलिस लोगों को ​हेलमेट नहीं पहनने पर चालान भी काटती नजर आती है. इन सभी के बावजूद भी ज्यादातर लोग बिना हेलमेट के ही दोपहिया वाहनों पर नजर आते हैं. ऐसे में जबलपुर में यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट बांटने का कार्यक्रम रखा था.






इस दौरान पब्लिक को पागलों की तरह यातायात पुलिस के सामने पुलिसवालों से ही हेलमेट की लूट करते देखे गए. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर लगातार शेयर किया जा रहा है. इसमें लोगों की भीड़ को फ्री का हेलमेट लेने के टूटते देखा जा रहा है.


फिलहाल जानकारी के अनुसार बताया गया है कि एक ओर जहां यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान के तहत 200 हेलमेट बांटने की योजना बनाई थी. उसी दौरान मची लूट में पुलिस वाले लोगों को शांत कराने के बजाए हेलमेट लेने से पीछे नहीं रहे. ऐसे में सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार पुलिस की ओर से चलाए गए जागरूकता अभियान और हेलमेट बांंटने की योजना की सराहना करते देखे जा रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: डीजे पर डांस कर रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक हुए हादसे ने सबके होश उड़ा दिए