Trending Video: ऑनलाइन शादियों के लाखों ऐसे वीडियो मौजूद हैं, जिनमें बारातियों के साथ ही साथ दूल्हा-दुल्हन को भी डांस करते हुए देखा जाता है. कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिसमें कुछ ऐसी घटनाएं कैद होती हैं जिनको देखकर समझ में नहीं आता है कि हंसा जाए या दुख जताया जाए. ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन को डांस करते हुए देखा जा सकता है और तभी एक बड़ा स्पीकर उनके ऊपर गिर जाता है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक दूल्हा-दुल्हन को डीजे के पास खड़ा हुआ देखेंगे और वहीं डांस फ्लोर पर कुछ मेहमान डांस करते रहते हैं. वीडियो में गाना बजता हुआ सुनाई देता है "अब रास्ता मिल गया खुशी का". अगले ही पल एक बड़ा स्पीकर दूल्हे के सिर पर आ गिरता है और दुल्हन भी इस हादसे की चपेट में आ जाती है.
वीडियो देखिए:
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में आगे आपने देखा कि स्पीकर गिरने से दूल्हा डीजे की तरफ गिरते गिरते बचता है जबकि दुल्हन भी साइड में हो जाती है. इस हादसे दोनों बाल बाल बच जाते हैं, हालांकि, दिनों हादसे से बहुत सहम जाते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को "gyanendra 703" नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक हजारों लोग देखा चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि, "मजा आया." वीडियो को देखकर यूजर्स एक पल के लिए तो डर जाते हैं, लेकिन दूल्हा दुल्हन को सुरक्षित देखकर और गाने को सुनकर यूजर की भी हंसी छूट जाती है.
ये भी पढ़ें: Video: पंडितजी के सामने दूल्हा-दुल्हन ने की ऐसी हरकत, घरवाले हो गए पानी-पानी