Iphone 17 Launch: पिछले कुछ सालों में देश में जब भी कई नया आईफोन लॉन्च होता है. तो एप्पल स्टोर पर आपको लंबी-लंबी कतार लगी दिख जाती है. iPhone 17 के लॉन्च को लेकर भी कुछ ऐसा ही हुआ है. मुंबई के BKC में इसकी सेल शुरू होते ही लोगों की भीड़ टूट पड़ी और सैकड़ों लोग लाइन में खड़े दिखाई दिए.

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लाइन इतनी बड़ी थी कि लोग देखकर हैरान रह गए. कई यूजर्स ने इस नजारे पर मजेदार कमेंट किए और उनका मजाक भी उड़ाया. किसी ने लिखा कि इतनी क्या चुल्ल है भाई आईफोन लेने की, तो किसी ने कहा हम तो अभी भी नोकिया 1100 से खुश हैं. देखें और क्या कह रहे हैं लोग.

आईफोन 17 के लिए लोगों की लगी भीड़

भारत में आईफोन का क्रेज हर साल और ज्यादा बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ सालों में यह जुनून एक ट्रेंड बन चुका है. जब भी नया आईफोन लॉन्च होता है, लेटेस्ट सीरीज को खरीदने वालों की लंबी कतारें बाहर दिख जाती हैं. ऐसा ही नजारा इस बार आईफोन 17 के लॉन्च पर भी देखने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स एप्पल स्टोर के बाहर भारी भीड़ नजर आई.

यह भी पढ़ें: Video: स्पीड Kills! मोड़ पर बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार, पलटकर तालाब में गिरी, हादसे का वीडियो वायरल

आज से भारत में आईफोन 17 सीरीज की सेल शुरू हुई है और इसी मौके पर कई मीटर लंबी लाइन में लोग खड़े दिखे. नए आईफोन को हाथ में लेने की लोगों की बेसब्री वीडियो में साफ झलक रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों के इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट आ रहे हैं. 

कुछ जगह हुई लड़ाई

आपको बता दें आईफोन 17 की सेल शुरू होते ही कई शहरों में भारी भीड़ जुटी. कुछ जगहों पर लोग फोन लेने की जल्दी में एक-दूसरे से टकरा गए और झगड़े की खबरें भी आईं. कुछ मामलों में मारपीट तक बात पहुंच गई. सोशल मीडिया पर इन घटनाओं के भी क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Video: रावण को भी माफ कर दिया! बुकिंग रिकॉर्ड से नंबर चुरा महिलाओं को भेजे अश्लील वीडियो, सरेआम हुई कुटाई

'कितनी चुल्ल है आईफोन लेने की..'

वायरल हो रहे है इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ANI ने अपने ऑफिशियल हैंडल @ANI से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफी मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' यह तो सब गरीब लग रहे हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'भाई मैं तो 15 साल से नोकिया 1100 का इस्तेमाल कर रहा हूं.' एक अन्य यूजर ने लिखा है ' 80 परसेंट तो EMI वाले हैं.' एक और यूजर ने लिखा है ' आईफोन खरीदने इतनी भी क्या चुल्ल है.'

यह भी पढ़ें: बड़े ईमानदार चोर हैं... रोने लगा शख्स तो पिघल गया चोरों का कलेजा, वापस कर दिया सामान; देखें वीडियो