Maharashtra News: महाराष्ट्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने समाज में महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर फिर से बहस छेड़ दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं मिलकर एक बस ड्राइवर को बीच सड़क पर जमकर पीट रही हैं. उनका आरोप है कि बस ड्राइवर उन्हें अश्लील वीडियो भेजता था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. 

Continues below advertisement

दोनों महिलाओं ने मिलकर ड्राइवर को पीटा

जानकारी के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया कि बस ड्राइवर ने टिकट बुकिंग रिकॉर्ड से उसका नंबर लिया और उसे अश्लील वीडियो भेजने शुरू कर दिए. इस पर महिला ने फैसला किया कि वह चुप नहीं बैठेगी और उसने दूसरी महिला के साथ मिलकर बस ड्राइवर को सबक सिखाने की ठानी.  वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं बस स्टैंड पर पहुंची और ड्राइवर को घेर लिया और दोनों मिलकर उसे जमकर पिटने लगी.

Continues below advertisement

महिलाओं ने ड्राइवर को सबक सिखाया

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बस ड्राइवर को अपने मोबाइल फोन पर भेजे गए मैसेज दिखाती है और फिर उसे कई सारे थप्पड़ मारती है. इस दौरान बस ड्राइवर बार-बार कुछ कहने की कोशिश करता है, लेकिन महिलाएं उसे बीच में ही टोक देती है.

वीडियो में महिलाएं गुस्से में नजर आ रही हैं और बीच सड़क पर ही ड्राइवर को अच्छा सबक सिखाती हैं. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग महिलाओं की हिम्मत और साहस की तारीफ कर रहे हैं.