सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारी चीजें देखने को मिलती हैं, जिसमें से कई सारी चीजें वायरल भी हो जाती है. सोशल मीडिया पर अजीबो गरीब खाने की चीजें भी वायरल होती रहती हैं. इन वायरल वीडियों में खाने की अलग अलग चीजों के कॉम्बिनेशन देखने को मिलते हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी जल्दी वायरल होने लगते हैं. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है,जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. यह वीडियो हिमाचल प्रदेश का है. हिमाचल प्रदेश में बर्फ को एक अलग ही अंदाज से खाने का ट्रेंड चल रहा है.

यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ruc.hhiiiiii नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर किया है. वीडियो में एक लड़की बर्फ से एक डिश बनाती नजर आ रही है. सबसे पहले लड़की करछी की मदद से बर्फ को अच्छी तरह क्रश करती है. इसके बाद लड़की बर्फ में हरी चटनी, लाल मिर्च पाउडर, नमक और चीनी मिलाती है. सभी इंग्रीडिएंट डालने के बाद फिर से बर्फ को लड़की अच्छी तरह मिक्स करती है. एक कटोरी में लड़की डिश को सर्व करती है और खुद ही डिश को खाने लगती है. 

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 7 दिन पहले शेयर किया गया था. 7 दिन के अंदर अंदर वीडियो को इंस्टाग्राम पर 86000 से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूं तो इंस्टाग्राम पर बहुत सी रेसिपी वायरल होती रहती हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि बर्फ से बनी कोई डिश सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हो. 

यह भी पढ़ें: हाथी से दोस्ती करना लड़की को पड़ा भारी, गजराज ने हवा में उछाला...फिर किया ये