कई बार लोग वीडियो बनाने के चक्कर में इतना खो जाते हैं कि वे ये भी नहीं सोचते कि उन्हें इसका खामियाजा अपनी जान देकर भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में कुछ लोग स्टंट करते हुए जंगली जानवरों के भी काफी नजदीक चले जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की जंगल में जंगली हाथी को खाना खाते हुए परेशान कर देती है.


इन सब में हाथी लड़की को उठा कर दूर पटक देता है. हालांकि, लड़की को इससे कोई चोंट नहीं पहुंचती है. लेकिन वो समझ जाती है कि दोबारा ऐसा करना उसकी जान को खतरे में डाल सकता है और वहां से वो भाग जाती है. वीडियो पर दिए गए कैप्शन में लिखा है कि लड़की ने हाथी से दोस्ती करने की कोशिश की और उसे पता लगा...


यहां देखें वीडियो






वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी जंगल में अपनी मस्ती में खड़े होकर खाना खा रहा है. इतने में वहां एक लड़की आती है और उस हाथी को छूने की कोशिश करती है. लेकिन वो इस बात से बिल्कुल बेखबर रहती है कि हाथी को खाते हुए छेड़छाड़ बिल्कुल पसंद नहीं होती. जैसे ही लड़की हाथी के पास जाकर उसे छूने का प्रयास करती है, उतने में हाथी उसे धक्का मार कर जमीन पर गिरा देता है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.


लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


वायरल वीडियो को @PicturesFoIder नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. अब तक वीडियो को 23.5 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है. तो वहीं 86 हजार लोगों ने वीडियो को पसंद किया है. लोग इस पोस्ट पर अपने कमेंट्स भी लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा की जंगली जानवरों को अकेले छोड़ देना चाहिए तो वहीं एक और यूजर ने इसी घटना से मिलती जुलती घटना का वीडियो कमेंट सेक्शन में शेयर किया. एक और यूजर ने लिखा कि अपनी जान को जोखिम में डालना मूर्खता है.


ये भी पढ़ें: शादी में दुल्हन को मिला 360 डिग्री में आर्शीवाद, वीडियो देख हैरान हुई जनता