सोशल मीडिया पर आए दिन आपको अजीब तरह की घटनाएं नजर आ जाती हैं. इन दिनों एक इंटरनेशनल फ्लाइट की घटना चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है. इस फ्लाइट में एक यात्री को जिस हालात से गुजरना पड़ा है. उसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे. जरा सोचिए फ्लाइट में कई घंटे का ट्रैवल और टॉयलेट्स बंद हो. और फिर पेशानब करने के लिए पैसेंजर्स को बोतलों का सहारा लेना पड़ा.जैसे ही यह खबर बाहर आई.
सोशल मीडिया पर फ्लाइट को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी. किसी ने कहा यह तो शर्मनाक है तो किसी ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि बस और ट्रेन ही इससे अच्छी हैं. लोग इसे एयरलाइन सर्विस की बड़ी नाकामी मान रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि अगर इंटरनेशनल फ्लाइट का हाल ऐसा है तो भरोसा किस पर किया जाए. सोशल मीडिया पर मामला खूब वायरल हो रहा है.
फ्लाइट में टॉयलेट में करना पड़ा पेशाब
बाली से ब्रिसबेन जा रही वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में यात्रियों को ऐसी स्थिति झेलनी पड़ी जिसने एयरलाइन की सर्विस पर सवाल खड़े कर दिए. सफर के दौरान विमान के टॉयलेट्स खराब हो गए और पैसेंजर्स को मजबूरी में बोतलों का सहारा लेना पड़ा. जानकारी के मुताबिक यह फ्लाइट बोइंग 737 मैक्स 8 पर ऑपरेट हो रही थी और शुरुआत में ही एक टॉयलेट तकनीकी दिक्कत के चलते बंद था.
यह भी पढ़ें: Video: 'इसको नहीं छोड़ूंगी मैं आज', दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर फिर भिड़ गई दो महिलाएं, वीडियो वायरल
उड़ान के बीच बाकी सभी टॉयलेट भी बंद हो गए जिससे हालात बिगड़ते चले गए. करीब छह घंटे के इस सफर के आखिरी तीन घंटे बेहद मुश्किल भरे रहे. यात्रियों का कहना था कि बदबू और असुविधा से माहौल असहनीय हो गया था. कई लोग बोतलों का इस्तेमाल करने को मजबूर हुए और एक बुजुर्ग महिला तक खुद को रोक नहीं पाईं.
यात्रियों ने जताया गुस्सा
यात्रियों ने इस घटना को अपमानजनक और अमानवीय करार देते हुए एयरलाइन पर जमकर गुस्सा निकाला. उनका कहना था कि घंटों तक टॉयलेट न चलने से सफर बेहद परेशान करने वाला बन गया और यह यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान से सीधा समझौता है. वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर इस घटना पर खेद जताया और कहा कि फ्लाइट में आई तकनीकी दिक्कत की वजह से टॉयलेट्स सर्विसेबल नहीं रह पाए.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन से टकराई बकरियां! पटरियों पर टुकड़े-टुकड़े हो दहाड़ी मौत, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
कंपनी ने क्रू की कोशिशों की सराहना की और प्रभावित यात्रियों को फ्लाइट क्रेडिट देने का आश्वासन दिया. लेकिन इस मामले ने हाइजीन और पब्लिक हेल्थ पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन ने इसे यात्रियों और क्रू दोनों के लिए बड़ा खतरा बताया है.
यह भी पढ़ें: फोन की आदत ने पहुंचाया अस्पताल! शख्स की गर्दन में अचानक उठा दर्द और मार गया लकवा- यूजर्स हैरान