सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो रोज-रोज इंसान को हैरान कर देते हैं. लेकिन इस बार जो मंजर सामने आया है, उसने देखने वालों का खून जमा दिया. नजारा इतना खतरनाक है कि किसी ने सोचा भी न होगा. रेलवे स्टेशन पर लोग आ-जा रहे थे, रोज की तरह हलचल थी, तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का दिल दहला दिया. वीडियो में दिखता है कि रेलवे स्टेशन की पटरियों से लोग गुजर रहे हैं. तभी दूर से मौत की गूंज सुनाई देती है, एक्सप्रेस ट्रेन का तेज हॉर्न. रेलगाड़ी रफ्तार से दौड़ती हुई नजदीक आ रही होती है. लोग संभलकर प्लेटफॉर्म पर खड़े हो जाते हैं, लेकिन उसी पल कुछ बकरियां प्लेटफॉर्म से छलांग लगाकर ट्रैक पर कूद पड़ती हैं.

ट्रेन की चपेट में आई बकरियां, हो गई टुकड़े टुकड़े

वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि बकरियां मासूमियत से दूसरी तरफ पहुंचने की कोशिश करती हैं. लोग उन्हें देखकर चीख पड़ते हैं. लेकिन वक्त और रफ्तार किसी का इंतजार नहीं करती. जैसे ही बकरियां ट्रैक पार करती हैं, उसी पल मौत बनकर एक्सप्रेस ट्रेन दहाड़ते हुए वहां पहुंच जाती है. अगले ही सेकंड में जो मंजर सामने आता है, उसने देखने वालों को सन्न कर दिया. बकरियां ट्रेन की चपेट में आ गईं.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

हर तरफ हुआ खून ही खून

ट्रैक पर उनके टुकड़े-टुकड़े बिखर गए. पूरी पटरी खून से लाल हो गई. लोगों की आंखों के सामने इतना खौफनाक नजारा था कि कई लोग कांप उठे. सोशल मीडिया पर वीडियो आग की तरह फैल रहा है. कोई इसे बेहद दर्दनाक बता रहा है, तो कोई ट्रेन की रफ्तार और लापरवाही पर सवाल उठा रहा है. वहीं बहुत से लोग कह रहे हैं कि यह हादसा सिर्फ जानवरों का नहीं बल्कि इंसानों को भी सबक है कि रेलवे ट्रैक से गुजरना हमेशा मौत से खेलने जैसा है.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

यूजर्स हुए भावुक

वीडियो को South South नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...किसी गरीब ने अपनी बकरियां खो दी और लोग वीडियो बना रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...बहुत बुरा हुआ, मासूम जानवर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कटना तो था ही, बस यहां कटी है तो अब किसी की थाली में जाने से बच गईं.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा... बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द