Trending Video: तोता (Parrot) पालतू पक्षियों में इंसानों का सबसे ज्यादा प्रिय पक्षी माना जाता है. तोते को कई नामों से जाना जाता है जैसे मिट्ठू, सुग्गा आदि. दुनिया में तोते की रंग बिरंगी प्रजाति पाई जाती है. जबकि भारत में ये ज्यादातर हरे रंग के पाए जाते हैं. तोता देखने में जहां काफी आकर्षित होता है वहीं बहुत बुद्धिमान भी होता है. इन्हें घर में पलना भी बहुत आसान होता है. तोते को अक्सर इंसानों की बातों को रटकर बोलते देखा जाता है. इसीलिए जो लोग बातों को जल्दी याद कर लेते हैं उन्हें रट्टू तोता कहकर चिढ़ाया भी जाता है.
अपनी बुद्धिमत्ता के कारण तोते अपने मालिकों से संवाद करते भी मिल जाते हैं. इस वायरल वीडियो में हमें एक ऐसा तोता दिखाई देता है जो एक बकबक करने वाली नस्ल का है ऐसे तोते उत्तरी मालुकु, इंडोनेशिया (Indonesia) के जंगलों में पाए जाते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रसोई में काम करने में बिजी एक महिला तोते की बात का जवाब देती है और कहती है, "आई बेटा". तोता फिर सीटी बजाता है और उस महिला जिसे वो मम्मी मानता है, से हिंदी में बात करता है. तोता से मम्मी फिर कहती हैं "आई बेटा आई", "चाय ला रही हूं". तोता फिर अपने क्यूट अंदाज से कहता है कि "चाय".
IPS अधिकारी ने शेयर किया है विडियो
तोते के इस वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा द्वारा ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि "बात करने का अलग ही मज़ा होता है, जब कोई इतनी आत्मीयता से संवाद करता है. यह खूबसूरत और मासूम वार्तालाप सुनकर लगता है काश हम सभी जीवों से ऐसे ही बात कर सकते..."
क्या बोल रहा है तोता
क्लिप में एक लाल रंग का तोता एक लिविंग रूम में स्टूल पर बैठा है और अपनी माँ को बुला रहा है. फिर वह उससे और बात करता है जो वीडियो में ठीक से समझना मुश्किल हो रहा है कि वह क्या कह रहा था. ऐसा लग रहा था जैसे वह कह रहा था, "मम्मी". जिसेक जवाब में उसकी मम्मी कहती है कि मेरे सबसे अच्छे बेटे. इसी तरह तोते की मीठी मीठी गपशप चालू रहती है.
वीडियो को मिल रहा है यूजर्स का प्यार
ट्विटर (Twitter) पर शेयर किए गए इस वीडियो अब तक 16 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर नेटीजेंस अपने ढेर सारे कॉमेंट्स (comments) की बरसात कर रहे हैं और इस तोते को ज्यादातर कॉम्नेट्स में "Sweet" कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Trending Video: छोटे बच्चे का हैरतंगेज कारनामा, पानी में तेजी से कर रहा है Surfing, देखें वीडियो