MP News: इंदौर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शोरूम में डकैती साजिश रचने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से हथियार भी जब्त किए गए हैं. दरअसल, इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि मालवीय नगर में इंडिया गेट के पास खाली मैदान में कुछ युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से ताक लगाए बैठे हैं. 


आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गई थी दो टीमें
वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर थाने से 2 टीमों गठन का किया गया. पुलिस टीमों ने घटनास्थल पर घेराबंदी की. पुलिस को देख वहां मौजूद बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने मौके से विक्की उर्फ सागर, मनीष सोलंकी, सौरभ इदरकर, मनीष नानोरिया, सौरभ ओराडे, हर्षवर्धन कुशवाह, यशवर्धन वर्मा और आदित्य नानेरे को गिरफ्तार कर लिया. 


Rajya Sabha Election 2022: मध्य प्रदेश से कांग्रेस किसको भेजेगी राज्यसभा? कमलनाथ ने किया इस नाम का ऐलान


विजय नगर थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर ने क्या कहा?
वहीं विजय नगर थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर ने बताया कि आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि आर्बिट मॉल स्थित ओप्पो कंपनी के मोबाइल शोरूम पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे. डकैती डालने के बाद ये लोग अलग-अलग रास्ते से भाग निकलते थे. इनके पास से पुलिस ने लोहे की रॉड, दो छुरे, दो बाइक, 6 मोबाइल, लोहे के सरिए जब्त किए है. सभी आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते है.


पूछताछ में इन्होंने भंवर, एमआइजी, अन्नपूर्णा, विजयनगर और लसूडिया इलाके में मोबाइल लूट और बाइक चोरी की कई घटनाएं कबूल की है. बाइक चोरी कर उसका इस्तेमाल लूट की वारदात के लिए यह लोग किया करते थे. सूनसान रास्ते पर पैदल जाते देख महिलाओं और युवतियों का मोबाइल छीन कर भाग निकलते थे. इसे बेचकर जो पैसा मिलता उससे नशा करते सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है. इनसे और वारदातों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें-


MP News: पंचायत चुनाव के बाद नगरीय निकाय के हो सकते हैं इलेक्शन, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए संकेत