Tote Ka Trending Video: घर में रहने वाले पालतू जानवर और पक्षी, अपने इंसान के साथ रहकर बहुत कुछ ऐसा करना सीख जाते हैं, जो उनके स्वभाव के बिलकुल विपरीत होता है. ये पालतू, इंसान के अच्छे दोस्त होने के साथ ही साथ परिवार के एक सदस्य की तरह ही होते हैं. पालतू जानवरों और पक्षियों की दिलचस्प और मजेदार दिनचर्या दिखाने वाले लाखों वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. इस बीच कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आ जाते हैं, जिनमें पालतू के असाधारण कौशल को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) को ही देख लीजिए, जिसमें एक तोते को अपनी चोंच से खिलौना वाला पियानो बजाते हुए कैप्चर किया गया है. ये सफेद तोता न केवल पियानो को बजाने में इसका आनंद ले रहा है बल्कि इसकी इस हरकत से वो एक मधुर धुन भी बजा रहा है. वीडियो में आप तोते को लगातार अपनी चोंच से पियानो को बजाता हुआ देखेंगे जैसे मानो वो स्टेज पर कोई परफॉर्मेंस दे रहा हो. अपनी चोंच से पियानो बजाते इस तोते का वीडियो देख आपको मजा आ जाएगा.

वीडियो देखिए:

तोते का वीडियो वायरल है

तोते के इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर @cctv_idiots नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते समय एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, “Encore" वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तोते को पियानो बजाने में कितना मजा आता है. हमें यकीन है कि वीडियो देखने के बाद आप भी हमारी इस बात सहमत होंगे कि तोते ने अपनी चोंच से एक प्यारी और मधुर धुन बजाई है. 17 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक दो लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

ये भी पढ़ें: लड़के को पटाखे से खुराफात करना महंगा पड़ा...