Ladke Ka Trending Video: सोशल मीडिया के जमाने में, लोग कुछ हटकर और नया करने के चक्कर में कभी-कभी हंसी का पात्र बन जाते हैं. ऐसे मजेदार वीडियो इंटरनेट पर जब अपलोड किए जाते हैं तो बहुत जल्द वायरल होने लगते हैं. इसी कड़ी में एक बेहद फनी वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कोई भी हंस पड़ेगा. ऐसे वीडियो यूजर्स का भरपूर मनोरंजन करते हैं.
एक मजेदार वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक, पटाखों के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहा होता है, लेकिन थोड़ी देर बाद उसका परिणाम भी उसे मिल जाता है. दरअसल ये युवक एक पटाखा बम फोड़ रहा होता है और उसे जलाने से पहले उसको एक डिब्बे से कवर कर देता है और दूर हट जाता है. जब पटाखा बजता है तब उसके ऊपर रखा डिब्बा हवा में ऊपर उछल जाता है. मजेदार बात ये है कि ये डिब्बा नीचे आकर उसी युवक के सिर पर आकर गिर जाता है. ये सब देखने में इतना मजेदार लगता है कि कोई भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जायेगा.
वीडियो देखिए:
फेल हुआ पटाखा स्टंट
वीडियो में आपने एक युवक को अपनी छत पर पटाखे के साथ मस्ती करते हुए देखा, लेकिन उसकी मस्ती अगले ही पल मिट्टी में मिल जाती और कुछ ही सेकेंड में उसको इसकी कीमत, सिर पर चोट खाकर चुकानी पड़ती है. इस हादसे के बाद ये युवक पटाखे को हाथ लगाने से पहले भी सौ बार जरूर सोचेगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर quantomaisbestamelhor नाम की आईडी से शेयर किया गया है. पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 45 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट करके इस पर फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पंचिंग बैग की बजाय लड़की ने बॉयफ्रेंड को मारा मुक्का