Dog Viral Video: गली-मोहल्लों में आवारा फिरने वाले कुत्तों (Stray Dog) को अक्सर रात के समय भौंकते और रातों की नींद खराब करते देखा जाता है. वहीं दिन के समय भी वह अंजान लोगों पर भौंकते नजर आते हैं. कुत्ते (Dog) सबसे प्यारे पालतू जानवरों (Pet Animal) में से एक होते हैं. यहां कारण है कि इंसानों के साथ ही दूसरे पालतू जानवर भी उन्हें पसंद करने लगते हैं.

हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक तोते पर कुत्ते की गहरी दोस्ती का असर उसकी संगत का असर पड़ते देखा जा रहा है. बचपन में हम सभी को बताया जाता रहा है कि बच्चों पर दोस्ती का सबसे ज्यादा असर पड़ता है. उनकी संगत सही होने पर अच्छे और बूरी संगत होने पर गलत व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं.

तोते पर पड़ा कुत्ते की संगत का असर

वायरल हो रही वीडियो में भी तोते पर संगत का कुछ ऐसा ही असर पड़ रहा है. वीडियो में तोता अपनी आवाज निकालने के बजाए कुत्ते के साथ खेलने के लिए उस पर भौंकते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स हैरतमें पड़ गए हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है. यूजर्स इस पर कमेंट करते हुए तोते पर कुत्ते की संगत का असर बता रहे हैं.

वीडियो हुआ वायरल

फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 11 हजार से ज्यादा व्यूज और सैंकड़ों की तादाद में लाइक्स मिल रहे हैं. वीडियो को ट्विटर पर 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे देख यूजर्स तेजी से शेयर करते देखे जा रहे हैं. वहीं यूजर्स लगातार फनी अंदाज में तोते और कुत्ते की दोस्ती का मजाक बना रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःMonkey Viral Video: बाइक के पहिए में बुरी तरह फंसा बंदर, टायर अलग कर ही निकला बाहर