सोशल मीडिया पर आजकल लोग तरह-तरह की वीडियो बनाकर डालते हैं. इनमें से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाती हैं. ऐसे ही एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक लड़के ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गायक और गीतकार पीयूष मिश्रा के एक बहुत मशहूर गीत की पैरोडी बनाई है. इस वीडियो में शख्स ने पीयूष मिश्रा के गीत का पूरा भाव ही बदल दिया है. सोशल मीडिया पर यह गीत लोग काफी पसंद कर रहे हैं.


गीत के जज्बात ही बदल दिए


इन दिनों ठंड का मौसम चल रहा है. भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ठंड को समर्पित करते हुए पीयूष मिश्रा के मशहूर गाने आरंभ है प्रचंड की पैरोडी बनाया है. बाइक पर चलते हुए यह शख्स इस गीत को गाते हुए दिखाई दे रहा है. पीयूष मिश्रा के गीत 'आरंभ है प्रचंड' को इस शख्स ने 'ठंड है प्रचंड' में तब्दील कर दिया. यह शख्स जो गीत गा रहा है.


उसके बोल कुछ यूं हैं,ठंड का प्रकोप और धूप का है लोप,आप बिस्तरों पर चाय की गुहार दो,ना नहा सको तो आप खोपड़ी भिगो लो,और इस तरह से गैप मार दो,जो नहा चुका है मित्र सिर्फ वही है पवित्र,यह वहम जहन से तुम उतार दो,कंबलों को छोड़के जगत के हर प्रलोभनों पर,बिन कहे सुने ही लात मार दो,यह ठंड है प्रचंड.'


पीयूष मिश्रा के जिस गीत को सुनकर शरीर में ऊर्जा उत्पन्न हो जाती थी. वहीं इस पैरोडी गीत को सुनकर शरीर में सुस्ती दौड़ जाएगी. सोशल मीडिया पर अब तक इस गीत को साढ़े छह लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 






 


लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पैरोडी सॉन्ग पर बहुत सारे कमेंट भी किया जा रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट किया है,'21 तोपों की सलामी आपको'. तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है,'नहाना जरूरी नहीं है भाई मन साफ होना चाहिए.' तो वहीं एक और उन यूज़र ने कमेंट किया है ,'समझदारी तब है जब आप यह समझ रोज नहाना जरूरी नहीं है रोज़ नहाया हुआ लगना जरूरी है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है,'यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्पूर्ति गीत है इसका गलत गाकर मजाक मत करो.'


यह भी पढ़ें-   Video: 'आगे का अपडेट देते रहना...',शादी की पहली रात पर कपल का रोमांस, खुद शेयर किया वीडियो, लोगों ने लिए मजे