दुनिया में सबसे अजीब प्राणियों की गिनती की जाएगी तो सबसे पहले नंबर पर इंसान ही आएगा. इंसान कब क्या कर दे किसी को कुछ नहीं पता. इंसानी फितूर भी बड़े अजीब होते हैं इंसानी शौक भी बड़े अजीब होते हैं. इन्हें पूरा करने के लिए इंसान कभी भी कुछ भी कर देता है. यहां तक की खतरनाक जानवरों के सामने जाने से भी नहीं कतराता. उनके साथ फोटो लेने के लिए भी कुछ भी कर सकता है .लेकिन कभी-कभी ऐसी हरकतें हिम्मत वाली नहीं बल्कि बेवकूफाना लगती हैं. इस वीडियो में एक पैरंट्स ने ऐसी हरकत की है और अपने बच्चों की जान भी जोखिम में डाल दी है. 


मगरमच्छ के साथ फोटो


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. इस वीडियो में एक परिवार दिखाई दे रहा है. जिसमें छोटे बच्चे भी हैं, माता-पिता भी हैं. माता-पिता और बच्चे जब कहीं जा रहे होते हैं तो सड़क पर एक मगरमच्छ दिखाई दे जाता है. उसके साथ फोटो खिंचवाने लगते हैं. यहां तक तो ठीक था इसके बाद माता-पिता बच्चों को भी जबरदस्ती फोटो में शामिल करने लगते हैं. बच्चे डरे सहमे माता-पिता की बात मान लेते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ramprasad_c यूजरनेम ने 'देसी माता-पिता के इस व्यवहार को क्या कहें.' कैप्शन के साथ पोस्ट किया है.इस वीडियो को अब तक 3 लाख बार से अधिक देखा जा चुका है.






 


लोग कह रहे हैं अजीम मां-बाप है


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कंटेंट क्रिएशन करने की लत. एक यूजर ने तंज करते हुए कहा समझ में नहीं आ रहा कौन क्रोकोडाइल है. वही एक और यूजर ने कमेंट किया है कतई पागल लोग हैं. 


यह भी पढ़ें-  Video: Ferrari के मालिक को पुलिस वालों ने सड़क पर लिटाकर पीटा, देखें खौफनाक वीडियो