बिहार की सियासत में जब भी बात जनता से सीधे जुड़ाव और जमीनी नेता की होती है तो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का नाम बिना हिचक सामने आता है. कभी ट्रैक्टर चलाते दिखते हैं, कभी पीड़ितों के बीच मदद लेकर पहुंच जाते हैं और कभी चलती कार से ऐसा कारनामा कर जाते हैं कि वीडियो वायरल हो जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में एक चुनावी प्रचार के दौरान देखने को मिला, जब पप्पू यादव अपने काफिले के साथ आगे बढ़ रहे थे और रास्ते में मुलाकात हो गई जनता से, फिर जो हुआ वो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. एक यूट्यूबर जब माइक लेकर गंभीर सवाल करने लगा तो पप्पू यादव ने जो किया, वो ना सिर्फ चौंकाने वाला था बल्कि वायरल होने का फुल ऑन मटेरियल था.
पप्पू यादव ने ऑन कैमरा थमाया पैसा
चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की सड़कों पर निकले बिहार के नेता पप्पू यादव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि पप्पू यादव अपनी चलती कार से लोगों का अभिवादन कर रहे होते हैं, कुछ हाथ हिलाते हैं, कुछ मुस्कुराकर जवाब देते हैं. इसी दौरान एक यूट्यूबर, जिसके हाथ में कैमरा और माइक है, उनकी कार के पास आ जाता है और गंभीर लहजे में सवाल पूछने लगता है. शुरुआत में माहौल कुछ तीखा सा लगने लगता है, लेकिन तभी पप्पू यादव मुस्कुराते हैं और यूट्यूबर को 500 रुपये का नोट थमा देते हैं. ये नजारा देख वहां खड़े लोग भी हैरान रह जाते हैं.
पैसा देख नरम पड़े यूट्यूबर के तेवर
यूट्यूबर थोड़ी झिझक के साथ नोट लेता है और कैमरे की ओर देखकर कहता है "ये तो प्यार है." इसके बाद यूट्यूबर का टोन एकदम नरम हो जाता है और वो पप्पू यादव की तारीफ में कुछ कहता है. पप्पू यादव बिना रुके आगे बढ़ जाते हैं लेकिन ये पल कैमरे में कैद हो चुका होता है और अब इंटरनेट की गलियों में वायरल हो रहा है. कुछ लोग इस अंदाज को पप्पू यादव की दरियादिली बता रहे हैं तो कुछ इसे चुनावी स्टाइल में 'मास्टरस्ट्रोक' कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को @chhotakhurpench नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बड़ा सस्ता था, 500 में बिक गया. एक और यूजर ने लिखा...पप्पू यादव खेलना जानते हैं, मजा आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...एक झटके में पूरा सिस्टम नंगा हो गया.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ