OTT पर चाहे जितनी भी कहानियां रची जाएं, लेकिन जब फिक्शन और रियलिटी एक साथ मिक्स हो जाएं, तो नजारा कुछ ऐसा बनता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो पंचायत वेब सीरीज के फुलेरा गांव को लेकर लोगों को हंसी के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर रहा है. वीडियो में जिस फुलेरा की गलियों में प्रधान बनने के सपने बुने गए, वहां अब कीचड़ का राज है और इस हालत का ठीकरा गिरा है किस पर? जी हां, वेब सीरीज के ही ‘बनराकस’ पर. यूजर्स मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं, “देख लो, बनराकस जीत गया और गांव डूब गया.”
बनराकस के प्रधान पति बनते ही खस्ता हुई फुलेरा की हालत
असल में पंचायत वेब सीरीज भले ही एक काल्पनिक कहानी हो, लेकिन इसे शूट किया गया है मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोडिया गांव में, जिसे अब लोग प्यार से ‘फुलेरा’ बुलाने लगे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश के बाद इस गांव की सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ है, गलियां दलदल में बदल चुकी हैं और हालत कुछ ऐसी है कि पांव रखना भी मुश्किल हो गया है. बस फिर क्या था, वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चुटकुले और मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग पंचायत सीजन 4 के उस सीन को याद करने लगे जिसमें बनराकस प्रधानी का चुनाव जीतता है और अब मजाकिया लहजे में कह रहे हैं “देख लो, बनराकस आया और फुलेरा गया गया गड्ढे में.”
फुलेरा से जुड़ गया दर्शकों का गहरा रिश्ता
यह वीडियो इस बात की मिसाल बन गया है कि कैसे रील और रियल का मेल जबरदस्त वायरल मटीरियल बन सकता है. लोग पंचायत वेब सीरीज से इतने जुड़े हुए हैं कि अब गांव की सच्ची हालत को भी उसी नजर से देख रहे हैं. और जब कीचड़ हो और बनराकस की बीवी प्रधान हो, तो कॉमेंट्स में जनता कहेगी ही “विकास के नाम पर बस चप्पलें गीली हुई हैं.” वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर...पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल
यूजर्स बनराकस के ले रहे मजे
वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बनराकस के प्रधान बनते ही गांव का बंटाधार हो गया. एक और यूजर ने लिखा...बारिश में तो कीचड़ होगा ही, इसमें बनराकस क्या करेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...रिंकिया के पापा को ही प्रधान बना दो, वरना पूरा गांव डूब जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'Dutta' की जगह लिख दिया 'Kutta', शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो