Watch Video: अभी तक आपने सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े फनी वीडियो खूब देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको शादी से जुड़ा एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं जो सच में लाजवाब है. इसमें एक बेटी का मां से प्यार नजर आता है और इसे देखकर हर कोई भावुक हो जा रहा है. दरअसल इस वायरल वीडियो में एक लड़की शादी के लिए अपनी मां की तस्वीर के साथ एंट्री करती नजर आती है. यह वीडियो हर किसी के दिल को छू रहा है.


दुल्हन को देखकर दूसरे भी हो जाते हैं भावुक


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान का है. इस वीडियो में शादी का माहौल नजर आता है. एक दुल्हन की एंट्री हो रही होती है. उसके साथ उसके पिता भी रहते है. वहीं दुल्हन के हाथ में एक तस्वीर नजर आती है जो उसकी मां की है. वह इस दुनिया में नहीं हैं. लड़की धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाती है. इस दौरान उसकी आंखों से आंसू बह रहे हैं. अपने जीवन के सबसे खास पल में मां के न होने की कमी उस दुल्हन के चेहरे पर साफ नजर आती है. दुल्हन के आंसू को देखकर वहां मौजूद अधिकतर मेहमान भी भावुक हो जाते हैं. उसके पिता भी अपने आंसू नहीं रोक पाते.






ये भी पढ़ें : Watch: इस शख्स ने पहले ATM तोड़ा और फिर पैसे की बजाय जो निकाला वो देखकर आप भी दंग हो जाएंगे


लाखों लोगों ने देखा वीडियो


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते वक्त इसमें इमोशनल कैप्शन दिया गया है. इसमें लिखा है, ‘उन सब बेटियों के नाम जिनकी मां आज उनके साथ नहीं है. जैसे मेरी... मिस यू सो मच अम्मी...’ इस वीडियो को देखने वाले यूजर्स भी भावुक हो जा रहे हैं. यही वजह है कि यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे करीब 2 लाख 53 हजार व्यू मिल चुका है.


ये भी पढ़ें : Trending News : 500 रुपये के चॉकलेट ने महिला को बना दिया लखपति, रैपर के अंदर निकला गोल्डन टिकट