Trending News In Hindi: इन दिनों भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारतीय ऑउटफिट्स डिजाइनर का बोल बाला देखा जा रहा है. तो वहीं भारतीय सिनेमा से जुड़े कई बड़े सितारे पाकिस्तान के फैशन डिजायनर के बनाए हुए कपड़ों को काफी एहमियत देते हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के बड़े घरोनों में होने वाली शादियों में सरहद पार के फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची का क्रेज देखने को मिल रहा है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि हाल ही में हुई पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते और पूर्व राजनेता सैफ-उर-रहमान की बेटी के शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन के ड्रेस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और कैप्टन मुहम्मद सफदर के बेटे जुनैद सफदर ने बीते साल शादी रचाई थी. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन दोनों को भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची की आउटफिट्स में देखा गया था.






इस दौरान फैशन डिजाइनर सब्यसाची के ब्राइडल कलेक्शन से लिया गया ऑउटफिट आयशा सैफ खान ने पहना तो वहीं मरियम नवाज ने अपने बेटे के संगीत के दौरान भारतीय फैशन डिजाइनर अभिनव मिश्रा की ड्रेस को पहना हुआ था. शादी के दौरान आयशा सैफ खान का पेस्टल आइवरी कलर में गोल्डन थ्रेडवर्क से तैयार किया गया ब्राइडल ड्रेस काफी सुर्खियां बटोर रहा था.


फिलहाल ऐसा नहीं है कि सिर्फ पाकिस्तान में ही भारतीय फैशन डिजाइनरों को लेकर क्रेज देखा जा रहा है. भारत में भी कई बार बड़े-बड़े फिल्मी सितारों को पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फ़राज़ मनान की ड्रेस को प्रमोट करते देखा गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के फैशन डिजाइनर फ़राज़ मनान ने बॉलीवुड जगत के दिग्गज नामों में शुमार अभिनेता शाहरुख खान से लेकर अभिनेत्री आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर और कियारा आडवाणी के लिए ड्रेस तैयार कर चुके हैं.






बताया जाता है कि दुबई में हुए एख फैशन शो के दौरान अभिनेत्री करीना खान ने फराज मनान के लिए रैंप वॉक तक किया था. वहीं इससे पहले फराज मनान ने बॉलीवुड में प्रमोशन की शुरुआत करीना की बहन करिश्मा के साथ की थी. फराज के अनुसार दुबई के उनके स्टोर के जरिए भारतीय फैशन डिजाइनर और बड़े फिल्मी सितारे उनकी ड्रेस को ले सकते हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: तिनकों को एक ही बार में ले गई चिड़िया, लगाया गजब दिमाग


Watch: 3 साल के बच्चे ने की गजब की स्केटिंग, वीडियो देख आप भी बन जाएंगे फैन