Pakistani Trending Video: आजकल की शादियां दूल्हा-दुल्हन के डांस बिना भी अधूरी-अधूरी लगती हैं. अपने इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए लड़का-लड़की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और पहले से ये सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें अपनी शादी वाले दिन किस गाने पर, कैसे परफॉर्म करना है. एक पाकिस्तानी दुल्हन भी अपने दिन को एंजॉय करते हुए अपनी मेंहदी फंक्शन वाले दिन, बॉलीवुड सॉन्ग पर जमकर थिरक रही है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Video) की शुरुआत एक उत्साही दुल्हन के साथ होती है जो अपनी मेंहदी वाले दिन सहेलियों से घिरी हुई है. ये दुल्हन अपनी सहेलियों संग करण जोहर की फिल्म "कभी खुशी कभी गम" के फेमस गाने "बोले चूड़ियां" पर अपने कुछ बेहतरीन डांस मूव्स दिखा रही है. पाकिस्तानी दुल्हन के इस एनर्जेटिक, लेकिन सौम्यता से भरे प्रदर्शन ने इंटरनेट यूजर्स को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया है. "बोले चूड़ियां" सॉन्ग पर पाकिस्तानी दुल्हन का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वीडियो देखिए:

पाकिस्तानी दुल्हन का वीडियो वायरल

पिछले महीने जनवरी में इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने का बाद ये डांस वीडियो (Dance Video) धीरे-धीरे सोशल मीडिये यूजर्स तक पहुंच रहा है. वीडियो में दुल्हन को मस्टर्ड और गोल्डन रंग के लहंगे में देखा जा सकता है जबकि चुन्नी उसने सिर को कवर करते हुए ओढ़ रखी है. अपनी शादी को लेकर दुल्हन काफी खुश और उत्साह से भरपूर नजर आ रही है. इस डांस परफॉर्मेंस में उसका साथ दे रही उसकी सहेलियों का जलवा भी कुछ कम नहीं है. ये लड़कियां भी दुल्हन का डांस करने में बखूबी साथ दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: पोते को देखकर इतना खुश हुए दादाजी कि छड़ी फेंककर गले लगाने दौड़ पड़े