भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब खेलों पर भी दिखने लगा है. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के बचे हुए मैच अब पाकिस्तान में नहीं, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह फैसला विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं के चलते लिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 9 मई की सुबह यह घोषणा की कि PSL 2025 के अंतिम 8 मुकाबले अब दुबई में आयोजित किए जाएंगे. पहले ये मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर जैसे शहरों में होने थे. लेकिन भारत के जवाबी सैन्य ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए और खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में खेलने से परहेज जताया.
वायरल हो रहा वीडियो
इस फैसले से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल की एंकर लाइव शो में ही आपा खो बैठी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एंकर चिल्लाते हुए कहती है क्या आईपीएल भी दुबई जा रहा है? भारत ने एक ड्रोन से हमारा पीएसएल रुकवा दिया. मुझे तब तक सुकून नहीं मिलेगा जब तक आईपीएल भी भारत से बाहर न चला जाए.
एक्सपर्ट्स ने दिया करारा जवाब
हालांकि स्टूडियो में बैठे एक्सपर्ट्स ने उसे करारा जवाब दिया. एक एक्सपर्ट ने कहा आपके सुकून के लिए हम जंग थोड़ी लड़ेंगे. वहीं दूसरे ने कहां ये पाकिस्तान के सुकून की बात नहीं है, यह देश की सुरक्षा का मामला है.
दरअसल, 8 मई को भारत ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास ड्रोन हमला किया था, जहां उसी दिन पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच PSL का मुकाबला होना था. सुरक्षा कारणों से वह मैच रद्द कर दिया गया और फिर पूरे टूर्नामेंट को दुबई शिफ्ट करने का फैसला किया गया.