Trending Video: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसने पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है. ये वीडियो रावलपिंडी के उस इलाके का है, जहां कथित तौर पर भारत की ओर से एक ड्रोन हमला किया गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी जगह भारी विस्फोट हुआ है, आस-पास के घरों के शीशे टूटे पड़े हैं, दीवारें धवस्त हो चुकी हैं और मौके पर दमकल की गाड़ियां व पाकिस्तानी पुलिस मौजूद है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक पाकिस्तानी पत्रकार मौके पर पहुंचता है और पुलिस से पूछता है "भाई ये क्या हुआ है?" जवाब में पुलिस अधिकारी कहते हैं "यहां तो आसमानी बिजली गिरी है."

स्टेडियम पर गिरे ड्रोन को पाकिस्तान पुलिस ने बताया आसमानी बिजली!

इतना सुनना था कि पत्रकार का माथा ठनक गया. इसके बाद पत्रकार वहां से हट गया लेकिन चुप नहीं बैठा. उसने उसी वक्त कैमरा ऑन किया और एक गुस्से भरा वीडियो रिकॉर्ड कर डाला, जिसमें उसने रावलपिंडी पुलिस को "झूठा, नालायक और डरपोक" करार दिया. उसने कहा, "आसमान से बिजली गिरी या ड्रोन हमला हुआ, ये तो तुम जैसे नालायक अफसर कभी मानेंगे ही नहीं... क्यों झूठ बोल रहे हो आवाम से?" इसके अलावा शख्स ने रावलपिंडी पुलिस को जाहिल और नालायक तक कह डाला.

इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान की "सच छिपाने की सरकारी आदत" को उजागर कर दिया है. जब भी भारत की ओर से कोई सटीक कार्रवाई होती है, पाकिस्तान या तो चुप्पी साध लेता है या कोई 'कुदरती' बहाना बना देता है. लेकिन इस बार मामला कैमरे में कैद हो गया और अपने ही मुल्क का पत्रकार खुलकर सच्चाई बयान कर गया.

यह भी पढ़ें: चाइनीज माल पर भरोसा मत करना... चीन का फाइटर जेट भारत ने मार गिराया तो हाई हुआ यूजर्स को जोश

यूजर्स भी ले रहे मजे

वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग हैंडल से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...थॉर का हथौड़ा गिरा होगा पाकिस्तान वालों. एक और यूजर ने लिखा...पाकिस्तान खुद अपने नागरिकों को बेवकूफ बनाने में लगा हुआ है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या देश है भाई, ड्रोन को आसमानी बिजली बता रहा है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में रात 2 बजे निकला सूरज, मीमर्स ने सोशल मीडिया पर यूं लिए मजे, वायरल हो रहे मजेदार मीम