Keyboard Trend: क्रिएटिविटी की कोई हद नहीं होती है, आजकल सोशल मीडिया ने हर किसी को एक प्लेटफॉर्म दे दिया है. यानी हर कोई अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहा है. अक्सर ऐसे वीडियो और फोटोज आपने देखे होंगे, जो आपका दिमाग हिला देते हैं. कई ट्रेंड भी सोशल मीडिया पर चलते हैं, जिनके लोग खूब मजे लेते हैं. अब ऐसा ही एक ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कंप्यूटर या लैपटॉप के की-बोर्ड से लोग मीम बना रहे हैं. इसमें लोगों से कहा जा रहा है कि वो दो एल्फाबेट्स के बीच में जो लिखा है उसे पढ़ें, जब लोग उसे पढ़ रहे हैं तो ये कोई मीम का नाम बन जाता है. 


ट्रेंड हो रहा मजेदार
इस ट्रेंड को लोगों ने और भी मजेदार बना दिया है, लोग अपनी क्रिएटिविटी और दिमाग दौड़ाकर कुछ ऐसा बना रहे हैं, जिससे आपकी भी हंसी छूट जाएगी. यानी लैपटॉप की दो कीज के बीच देखते ही आपके दिमाग में मीम आ जाएगा. इसीलिए ये ट्रेंड काफी मजेदार होता जा रहा है, रोज लोग कुछ ऐसा खोज लाते हैं, जिसमें कुछ नया और दिलचस्प होता है. 


कहां से शुरू हुआ ट्रेंड?
अब सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस ट्रेंड की शुरुआत कहां से हुई. इस ट्रेंड को Yui Hirasawa  ने शुरू किया, जो एनीमे सीरीज के प्रोटागोनिस्ट हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कीबोर्ड पर T और O के बीच देखो... इसके बाद जब लोगों ने इनके बीच के लेटर पढ़े तो इसमें उनका नाम YUI आया. अब इसी ट्रेंड को लोगों ने अलग-अलग तरीके से पेश करना शुरू कर दिया. कुछ लोग अपना नाम कीज के बीच खोज रहे हैं तो कुछ लोग कीबोर्ड से ही मीम बना रहे हैं. 






दिल्ली पुलिस ने भी लिए मजे
ये ट्रेंड इतना वायरल हो गया है कि फूड डिलीवरी ऐप स्विगी और दिल्ली पुलिस तक इसमें शामिल हो गई है. दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्विटर पर लिखा गया कि अगर आप ड्राइविंग करते हुए कीबोर्ड पर देखेंगे तो आपको Q और R के बीच जो है वो चालान के साथ मिलेंगे. अब अगर आप कीबोर्ड पर Q और R के बीच देखते हैं तो यहां WE बनता है. यानी पुलिस ने कहा कि हम आपको चालान के साथ मिलेंगे.






 


इसी तरह एक यूजर ने लिखा कि एच और एल के बीच देखो... जिसे देखने पर जेके बनता है. यानी जस्ट किडिंग... एक दूसरे यूजर ने तुषार कपूर का एक मीम शेयर किया और लिखा कि वाई और पी के बीच में देखो... जिसे देखने पर उई शब्द बन रहा है.


ये भी पढ़ें - महिला ने कोर्ट में पति की जूता निकालकर कर दी धुनाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल