Pakistan Viral Video: चोरी और लूट की घटनाएं हर देश में आम हो चुकी हैं. इसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस और प्रशासन हर तरीका अपनाती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लोग आकर एक शख्स को लूट लेते हैं और वहां से बड़ी आसानी से निकल जाते हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पाकिस्तान का है. हालांकि, एबीपी न्यूज इस दावे की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किसी सड़क के किनारे अपनी बाइक को लगाकर वहां बैठा है और फोन पर किसी से बात कर रहा है. इतने में वहां दो लुटेरे आते हैं और उसके पास से सारा सामान लूट कर चले जाते हैं. यहां तक कि जाते हुए वह शख्स की बाइक भी ले जाते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन भी दिया है. आप भी देखें ये वीडियो.






वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान में इन सब चीजों से ऊपर उठ चुका है." एक और यूजर ने लिखा, "ये पाकिस्तान में रोज का है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "भाई साहब सब आपका ही है, ले जाओ..." इस पोस्ट पर कई और यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: देखते ही देखते हरा हो गया Dubai का आसमान, बदलते मौसम का डरा देने वाला Video आया सामने