शेर हो या शेरनी...ताकत, बहादुरी, साहस और शिकार के मामले में दोनों ही किसी से कम नहीं है. जितना खूंखार शेर होता है, उतनी ही खूंखार शेरनी भी होती है. शेरनी को देखकर जंगल के सभी जानवरों के हाथ-पांव फूलने लग जाते हैं. यहां तक कि इंसान भी इन खूंखार जानवरों के आसपास भटकने की गलती भूले से भी नहीं करता. हालांकि कई बार जंगल के खूंखार जानवर इंसानों के इलाकों में घूमते-टहलते नजर आ जाते हैं. इसकी वजह से पालतू जानवरों में तो दहशत फैलती ही है, साथ ही साथ इंसान भी अपने घर से निकलने से डरने लगता है.


अब पाकिस्तान से सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें कराची के रिहायशी इलाकों में एक शेरनी बेखौफ होकर घूमती नजर आ रही है. जब शेरनी सड़कों पर खुलेआम घूम रही थी, तब आसपास कई लोग भी मौजूद थे. वीडियो में ये शेरनी एक शख्स पर हमला करते हुए भी दिखाई दे रही है. शेरनी के हमले से डरा शख्स मौका पाते ही वहां से भाग जाता है और शेरनी भी अपने रास्ते चली जाती है. शेरनी के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं.


पिंजरे से निकलकर भाग गई थी शेरनी


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो कराची के आयशा बावनी कॉलेज के पास स्थित शाहरिया फैसल क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, ये एक पालतू शेरनी है, जिसे इलाज के लिए वाहन में बैठाया जा रहा था. हालांकि इसी दौरान वो अपने पिंजरे से निकलकर भाग गई. शेरनी की वजह से इलाके में दहशत फैलने के बाद वन्यजीव विभाग उसे पकड़ने के लिए पहुंचा. वन्यजीव विभाग के साथ पुलिस की एक बड़ी टीम भी इलाके में पहुंची. 



कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आई शेरनी 


इलाके में पहुंचकर अधिकारियों ने तुरंत शेरनी को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी. जब-जब अधिकारी उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ते, वह उनके चंगुल से भाग निकलती. घंटों तक चली जद्दोजहद के बाद शेरनी एक कमर्शियल बिल्डिंग के बेसमेंट में जाकर छिप गई. कड़ी मशक्कतों के बाद अधिकारी शेरनी को काबू करने में कामयाब रहे और उसे वापस पिंजरे में कैद कर लिया गया.


ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 को सफल बनाने वाले ISRO चीफ का फ्लाइट में हुआ जोरदार स्वागत, देखें Video