Trending Video: महंगाई और भूखमरी की मार झेल रहे पाकिस्तान में अब लोग इससे बचने के लिए गलत तरीकों को भी अपनाने लगे हैं. कोई चोरी कर रहा है तो कोई नकली नोट छाप रहा है. ऐसे में वो इंसान जो यह नहीं कर सकता वो भी महंगाई से बचने के लिए अपने स्तर पर छोटे मोटे घपले कर रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ठेले वाला एक महिला को बेवकूफ बनाता दिख रहा है.वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग इस पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.


दरअसल, वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ठेले वाला जो कि अपने ठेले पर आम बेच रहा है,उससे एक महिला आम खरीदती दिख रही है.ठेले वाला जब आम तौलता है तो वो तौलते वक्त उस थैली को चुपके से बदल दता है जिसमें उसने आम तौले थे और कम वजन वाली थैली महिला को पकड़ा देता है.इसे वहां खड़े एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया. " और फिर हम कहते हैं कि अजाब क्यों आते हैं,बहुत ही अफसोस की बात है"


देखें वीडियो






सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स


वीडियो को Salaam pakistan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 66 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. कई लोग इस पर भड़ास निकालते हुए कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसको पकड़ कर जरा पिटाई करो और उसका भी वीडियो अपलोड करना. एक और यूजर ने लिखा...वो अपना हिसाब अल्लाह को दे देगा किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. तो एक और यूजर ने लिखा...क्यों पाकिस्तान को बदनाम कर रहे हो.


यह भी पढ़ें: Video: चलती बस में लड़कियों ने 'कांटा लगा' पर किया धांसू डांस, अदाएं देख फैन हुई पब्लिक