Tractor Stunt Viral Video: सड़क हादसे के मामले में भारत कई देशों से आगे हैं. यहां सड़कों पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज़ देखे होंगे, जिनमें लोग सड़कों पर स्टंटबाजी करते नजर आते हैं. उनमें इस बात का डर नहीं होता कि स्टंटबाजी की वजह से उनकी जान भी जा सकती है. रील्स का जमाना है इसलिए लोग पॉपुलर होने के लिए जिंदगी में तरह-तरह रिस्क लेते हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक नए वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें एक ट्रैक्टर का ड्राइवर स्टंटबाजी करते नजर आ रहा है.

Continues below advertisement

दरअसल, यातायात नियमों के उल्लंघन का जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स गन्नों से ओवरलोडेड एक ट्रैक्टर को ऐसे चला रहा है, जैसे करतब दिखाने कार्यक्रम चल रहा हो. ये वीडियो आप भी देखेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे और सोचने लगेंगे कि जिंदगी इतनी सस्ती हो गई है कि इसके साथ ऐसा मजाक किया जाए. 

हवा में उछाले पहिए

जरा वीडियो में इस शख्स की हरकतें देखिए. ट्रक गन्नों से ओवरलोडेड है, लेकिन कमाल दिखाने के चक्कर में शख्स ने ट्रक के आगे के हिस्से को हवा में उछाल दिया है और वो भी थोड़ा-मोड़ा नहीं बल्कि पूरा ही हवा में झुला दिया है. हैरानी वाली बात तो यह है कि शख्स बिल्कुल निडर है. उसे इस बात का डर बिल्कुल भी नहीं है कि एक छोटी सी गलती उसकी जिंदगी को खतरे में डाल सकती है. 

Continues below advertisement

वीडियो देख ठन्ना जाएगा माथा

3 लाख से ज्यादा व्यूज़

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस ओवरलोडेड ट्रैक्टर के वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा सकता है. इसपर अभी तक 18 हजार से लाइक्स आ चुके हैं और 405 लोगों द्वारा इसे रिट्वीट किया गया है. इस वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह के रिसपॉन्स दिए हैं. कुछ यूजर्स ने इस पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है. जबकि कुछ ने इन्हीं सब हरकतों को सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं का कारण बताया. वहीं, कुछ लोगों ने ड्राइवर की इस स्किल की तारीफ भी की है.   

ये भी पढ़ें: Ghee: क्या घी खाने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है या नहीं? किन लोगों को खाने से बचना चाहिए? जानें