Puzzle Trending Picture: ऐसी तस्वीरें जो आपके दिमाग को घुमा कर रख देती हैं और उनमें छिपी चीजों को ढूंढने का चैलेंज देती हैं, ऑप्टिकल इल्यूजन कहलाती हैं. ये ऑप्टिकल इल्यूजन भी कई तरह के हो सकते हैं. इन पजल पर नियमित रूप से अभ्यास करते रहने से दिमाग तेज होने के साथ ही साथ एकाग्र शक्ति भी बढ़ने में मदद मिलती है.

आज हम आपके लिए जो चित्र पहेली लेकर आए हैं वो आसान बिलकुल भी नहीं है. ऑप्टिकल इल्यूजन की इस तस्वीर में एक पार्क का सीन नजर आ रहा है, जहां कुछ लोग अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं.   कुछ लोगों को पिकनिक का आनंद लेते हुए भी स्पॉट किया जा सकता है. इस पार्क में एक हिप्पो भी है और आपको 8 सेकंड में इस हिप्पो को ढूंढ निकालना है. 8 सेकंड में तस्वीर में छिपे हिप्पो को ढूंढ पाना है टेढ़ी खीर, इसमें अच्छे अच्छे फेल हो चुके हैं. आप कोशिश करिए.

ये रही तस्वीर:

क्या आपने 8 सेकंड में हिप्पो को ढूंढ लिया है..? इस ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज को हल करने के लिए आपको इस तस्वीर को बहुत ध्यान से देखने की जरूरत है. आप जब अपने दिमाग और आंखों को कंसंट्रेट करेंगे और सिर्फ हिप्पो की इमेज पर फोकस करेंगे तो ये आप आसानी से हल कर पाएंगे. ये इतना भी मुश्किल नहीं है जितना पहली नजर में लगता है.

ये रहा जवाब:

आप में से कितने लोग हैं जिन्होंने हिप्पो को ढूंढ लिया है..? हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि आप में से कुछ लोगों ने पार्क में हिप्पो को ढूंढ किया होगा. हिप्पो को तय समय में सफलतापूर्वक ढूंढ लेने वाले लोगों को बहुत बहुत बधाई और जो इस बार इस पहेली को नहीं हल कर पाएं हैं, वो अगले पजल के लिए तैयार रहें.

ये भी पढ़ें: बीच सड़क रील बना रही थी लड़कियां, अचानक कुत्ते ने आकर कर दी शर्मनाक हरकत