Amazing Advertisement: इन दिनों ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी से लेकर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों का बिजनेस तेजी से फल-फूल रहा है. जहां तय सीमा के बाद होम डिलीवरी  फ्री होने के कारण यूजर्स बाजार जाने और अपना समय बर्बाद करने की अपेक्षा ऑनलाइन ही सामान ऑर्डर करना पसंद कर रहे हैं. वहीं इस ऑनलाइन बिजनेस को सभी तक पहुंचाने में बड़ा रोल इनके विज्ञापनों का देखा जा रहा है.


इन दिनों बड़ी से बड़ी कंपनियां अपने विज्ञापन पर करोंड़ों रूपये खर्च कर ग्राहक तक अपनी पहुंच बनाना चाह रही हैं. इसी राह में जहां कुछ कंपनियों के विज्ञापन काफी जटिल होते हैं, वहीं कुछ कंपनियों के विज्ञापन इतने सरल और अनोखे नजर आ रहे हैं कि वह उनके दिलो-दिमाग में कंपनी की तस्वीर को ही उतार दे रहे हैं. जिससे कंपनी को काफी मुनाफा हो रहा है.






बचपन की याद दिला रहा विज्ञापन


हाल ही में 2 ऑनलाइन प्रोडक्ट डिलीवरी कंपनियों के विज्ञापन को देख यूजर्स की हंसी निकलने के साथ ही उनके बचपन की याद ताजा हो रही है. इसी के साथ ही सबसे जरूरी चीज कंपनी का तेजी से प्रचार हो रहा है. दरअसल ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट और फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के विज्ञापन की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


यूजर्स को पसंद आया विज्ञापन


इस तस्वीर में अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का डायलॉग 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे.' का हैरतअंगेज तरीके से इस्तेमाल किया गया है. जिसमें ब्लिकिंट के बैनर पर 'दूध मांगोगे, दूध देंगे.' जोमैटो के बैनर पर 'खीर मांगोगे, खीर देंगे.' लिखा हुआ नजर आ रहा है. यह विज्ञापन दोनों कंपनियों के बीच कॉम्पटीशन के बजाए एक कोलैबोरेशन का छोटा सा फॉर्म है. इस तस्वीर को दोनों कंपनियों ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर किया है.


यह भी पढ़ेंः वायरल हो रहा 'मतवाली ओ इंस्टाग्राम वाली बहू' सॉन्ग,