आपको सड़कों पर अक्सर खूब सारे लड़के तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए दिखाई दे जाएंगे. बाइक से स्टंट करते हुए दिखाई दे जाएंगे. युवा लड़कों में बाइक चलाने को लेकर खूब उत्साह रहता है. वह अलग-अलग तरीकों से बाइक चलाने का लुत्फ उठाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखने के बाद आप इन ओल्ड अंकल को सैल्यूट करेंगे. अंकल बुलेट को ऑटो पायलट मोड पर चलाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


ऑटो पायलट मोड पर चलाई बाइक


वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग अंकल बुलेट चलाते हुए दिख रहे हैं. आप सोचेंगे बुलेट तो बहुत से लोग चलते हैं. इसमें वायरल होने वाली क्या बात है.  वीडियो में अब आप देखेंगे बुलेट पर अंकल ऐसे बैठे हुए हैं पीछे की ओर जैसे कोई पिलियन राइडर यानी कोई  सवारी बैठी हो जैसे. उनका एक पैर उनके दूसरे पैर पर रखा हुआ है. और वह आराम से नजारे लेते हुए जा रहे हैं. बुलेट खुद-ब-खुद चलती हुई दिखाई दे रही है. यानी कहें तो ऑटो पायलट मोड पर चल रही है. सोशल मीडिया पर ओल्ड अंकल का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 






 


'एलन मस्क ने टेस्ला के लिए अंकल से ही आइडिया लिया था'


इंस्टाग्राम पर ओल्ड अंकल की इस वीडियो को @000thingsinludhiana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ऊपर ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' फालतू में लोग टेस्ला टेस्ला कर रहे हैं.' तो एक और व्यक्ति ने कमेंट किया ' यही किसी फॉरेनर व्यक्ति ने किया होता तो उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे होते, वह कर रहे हैं उनके टैलेंट है यह.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'एलन मस्क ने टेस्ला की टेक्नोलॉजी के लिए इन अंकल से ही आइडिया लिया था.'


यह भी पढ़ें: चांदी की झाडू से साफ होगा श्रीराम का दरबार, अयोध्या में भक्तों ने दी अनोखी भेंट, देखें वीडियो