22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की और भी कई बड़ी दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से ही अयोध्या में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भक्त प्रभु श्री राम के लिए तरह-तरह की भेंट भी ला रहे हैं. कुछ भक्तों ने मिलकर भगवान श्री राम को चांदी की झाड़ू भेंट की है. सोशल मीडिया पर जो खूब वायरल हो रही है.


भगवान श्री राम को चांदी की झाड़ू भेंट की गई


अयोध्या के राम मंदिर से वायरल हो रही इस वीडियो में कुछ भक्त भगवान श्री राम को चांदी की झाड़ू भेंट कर रहे हैं.  अखिल भारतीय मांग समाज के सदस्यों ने भगवान राम को 1.75 किलोग्राम की चांदी की झाडू भेंट की है. दिखने में यह झाड़ू बेहद सुंदर और आकर्षक लग रही है. झाड़ू के ऊपर माता लक्ष्मी की मूर्ति बनाई गई है. भक्तों ने बताया कि झाड़ू को बनाने के लिए उन्हें 11 दिन का समय लगा. इस झाड़ू में चांदी की 108 छड़े हैं. इसे बड़े ही बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. अखिल भारतीय मांग समाज के सदस्यों का कहना है कि गर्भ ग्रह को इसी झाड़ू से साफ किया जाए. 






 


लोगों कर रहे हैं कमेंट


भगवान श्री राम के लिए भेंट स्वरूप चांदी की झाड़ू देखने के बाद लोगों के भी तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' पहली बार चांदी की झाड़ू देख रहा हूं जय श्री राम.' तो वहीं एक यूजर ने भक्तों की भेंट को शास्त्रों के अनुसार गलत ठहरा दिया, उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा 'क्या आगम शास्त्र के अनुसार इसकी अनुमति है? हम चांदी का उपयोग झाड़ू के रूप में नहीं करते हैं. उन्हें किसने ऐसा करने को कहा?' तो वही एक और यूजर ने इसे इस्तेमाल न करने के लिए कहा 'फिर इसपर देवी जी की मूर्ति नहीं लगानी चाहिए थी. लगा दी है इसलिए कृपया काम में नहीं ले.'


यह भी पढ़ें: Video: पहले लड़की को बंदूक दिखाकर डराया, फिर कर दिया प्रपोज़, प्यार के इजहार का तरीका देख दंग रह जाएंगे