शादी-ब्याह के फंक्शन में नागिन डांस का होना अब कोई नई बात नहीं रही. लेकिन जब वही नागिन डांस किसी बुज़ुर्ग चाचा और एक ग्लैमरस हसीना की जोड़ी के साथ हो तो बात वायरल होने से नहीं रुकती. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें उम्र को धत्ता बताते हुए एक बुजुर्ग चाचा अपनी लाठी छोड़, बीन पकड़कर नाचने उतर गए. सामने है एक चमचमाती साड़ी में सजी-धजी नागिन हसीना और दोनों के बीच ऐसा तालमेल कि पूरे हॉल में लोगों की तालियों की गूंज सुनाई दे रही है. डांस फ्लोर पर उम्र और जवान दिल का टकराव नहीं, मिलन हुआ है. और कह सकते हैं कि चाचा ने अपनी सारी पेंशन आज हसीनाओं की अदाओं पर कुर्बान कर दी.
नागिन डांस पर चाचा ने जमाई महफिल
वीडियो में साफ दिखता है कि एक शादी या पार्टी जैसा माहौल है. डीजे पर जोरदार नागिन धुन बज रही है और उसी धुन पर एक खूबसूरत महिला नागिन की तरह लहराती हुई डांस कर रही है. लेकिन सारा ध्यान तब खिंच जाता है जब मंच पर एक बुज़ुर्ग चाचा, जो कि सफेद बालों और पैंट-शर्ट में हैं, हाथ में बीन पकड़कर सपेरे की भूमिका निभाने लगते हैं. मजे की बात ये है कि उनके डांस मूव्स बिल्कुल लाजवाब हैं. उम्र की हदें पार करते हुए वो झूमते हैं, थिरकते हैं और एकदम बिंदास अंदाज में हसीना के इर्द-गिर्द नाचते हैं.
हसीना संग जमकर लगाए ठुमके
माहौल ऐसा बनता है जैसे नागिन और सपेरे की कोई फिल्मी जोड़ी स्टेज पर उतर आई हो. लोग अपनी कुर्सियां छोड़कर वीडियो बनाने लगते हैं. पीछे खड़े कुछ बाराती हंसी रोक नहीं पा रहे और कई लोग चिल्ला-चिल्लाकर चाचा की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में कहीं भी किसी तरह की झिझक या शर्म नहीं दिखती. बस एक जिंदादिली है, जो चाचा की आंखों से लेकर कदमों तक झलकती है.
यह भी पढ़ें: 'Dutta' की जगह लिख दिया 'Kutta', शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @Mahamud313 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...चाचा थोड़ा पैसा परिवार के लिए भी बचा लो. एक और यूजर ने लिखा...चाचा अपनी सारी पेंशन लुटाने आए हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चाचा और चाचा, थम जाओ.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर...पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल