छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे शहर को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर अचानक एक पोस्टर वायरल हुआ जिसमें “न्यूड पार्टी” का खुला-खुला ऐलान किया गया था. पोस्टर में साफ लिखा गया कि इस पार्टी में लड़के और लड़कियों को बिना कपड़ों के शामिल होना होगा. इतना ही नहीं, उसमें शराब और नशे का भी जिक्र किया गया था. जैसे ही ये पोस्टर लोगों तक पहुंचा, रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में खलबली मच गई.
रायपुर में न्यूड पार्टी का गंदा खेल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्टर!
सोशल मीडिया की दुनिया कभी-कभी ऐसी चीजें दिखा देती है जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला रायपुर से सामने आया है. यहां सोशल मीडिया पर अचानक एक “न्यूड पार्टी” का पोस्टर वायरल हो गया. पोस्टर में लिखा था कि राजधानी में एक ऐसी पार्टी होने वाली है जहां लोग बिना कपड़ों के एंट्री ले पाएंगे. इसमें शराब, म्यूज़िक और मज़े का भी जिक्र था. जैसे ही यह पोस्टर वायरल हुआ, फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप और इंस्टा तक जगह-जगह बस इसी की चर्चा होने लगी. कुछ लोग इसे मजाक बता रहे हैं, तो कुछ गंभीरता से पूछ रहे हैं कि ये पार्टी कहां हो रही है. वहीं कई यूजर्स ने गुस्से में लिखा कि अब खुलेआम अश्लीलता का प्रचार होने लगा है.
यूजर्स ने लिए मजे, बोले- पास तो फॉरवर्ड कर दो
पोस्टर पर रायपुर का नाम देखकर कई लोगों ने स्क्रीनशॉट शेयर किए और लिखा “क्या हमारी राजधानी में भी अब ऐसे खेल होंगे?” कुछ यूजर्स ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि “भाई पहले पास तो फॉरवर्ड करो, तभी भरोसा होगा.” बढ़ते हंगामे के बीच अब पुलिस भी सक्रिय हो गई है. जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर ये पोस्टर असली है या किसी ने बस वायरल करने के लिए शरारत की है. लेकिन सोशल मीडिया पर तो माहौल गर्म है. हर दूसरा शख्स इसी “न्यूड पार्टी” वाले पोस्टर की बातें कर रहा है.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
पुलिस ने गंभीरता से लिया मामला
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. अधिकारियों ने साफ किया कि अभी तक किसी तरह की पार्टी के आयोजन की पुष्टि नहीं हुई है. शुरुआती जांच में यह भी सामने आ रहा है कि हो सकता है यह शरारत या अफवाह फैलाने की कोशिश हो. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह पोस्टर किसने बनाया और सोशल मीडिया पर किसने डाला.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां