MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक युवक ने सरेआम खड़ी बोलेरो गाड़ी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और बोलेरो मालिक के बीच पहले से ही कोई पुराना विवाद चल रहा था. इसी रंजिश के चलते युवक ने गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की ठान ली.
युवक ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ किए वार
घटना उस वक्त हुई जब बोलेरो गाड़ी एक गली में खड़ी थी. तभी अचानक युवक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और गाड़ी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. उसने गाड़ी के शीशे, बोनट और दरवाजों को बुरी तरह तोड़ दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोग डर के मारे कुछ नहीं बोले और घटना को दूर से देखते रहे.
बोलेरो मालिक ने घटना की शिकायत तुरंत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला देखते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हमला व्यक्तिगत रंजिश के कारण किया गया है और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोग कह रहे हैं कि अगर युवक को किसी व्यक्ति से झगड़ा था, तो उसे सीधे उस व्यक्ति से बात करनी चाहिए थी, ना कि सार्वजनिक रूप से खड़ी गाड़ी को नुकसान पहुंचाना चाहिए था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कितनी बेरहमी से गाड़ी को नुकसान पहुंचा रहा है. लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी ताकि आगे से कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके.
ये भी पढ़ें-
Video: पैसे तो छोड़ो, इस बार मंदिर से शिवलिंग ही ले उड़े चोर, अमरोहा की घटना सीसीटीवी में कैद