कभी बोर्डिंग पास की लाइन में, कभी लगेज वेट पर, और अब घूंसे-लात पर. हवाई सफर अब सिर्फ बादलों के बीच का नहीं रह गया, जमीन पर भी हवा खराब है. सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो गया है और इस वीडियो ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई एक बहुचर्चित घटना की पूरी तस्वीर ही बदल दी है. पहले कहा गया था कि एक सैन्य अधिकारी ने एयरलाइन स्टाफ पर हाथ उठाया, लेकिन अब जो सामने आया है, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या असली थप्पड़ पहले किसने मारा? वीडियो देखने के बाद आपको पूरी सच्चाई का पता अपने आप लग जाएगा.
नया वीडियो सामने आने से मचा बवाल
26 जुलाई को श्रीनगर एयरपोर्ट पर जो भिड़ंत हुई थी, वो अब अचानक दोबारा चर्चा में आ गई है. वजह है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वो वीडियो, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सेना के अधिकारी पर पहला हमला स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने ही किया था. यानी कहानी वैसी नहीं जैसी पहले सुनाई गई थी. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्षों में गर्मागर्मी होती है और फिर अचानक एयरलाइन स्टाफ का एक सदस्य सैन्य अधिकारी की ओर झपटता है. इसके बाद जो हुआ, वो किसी रेसलिंग रिंग से कम नहीं दिखता. मामला हाथापाई से होते हुए जमीन पर गिराने और लात-घूंसे चलाने तक पहुंच जाता है.
पहले लगेज पैमेंट को लेकर हुआ था विवाद
पहले जो रिपोर्ट सामने आई थी, उसमें कहा गया था कि फ्लाइट से पहले लगेज पेमेंट को लेकर विवाद हुआ था. एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा था कि अधिकारी ने बिना किसी उकसावे के कर्मचारियों को मारा, जिसमें एक स्टाफ बेहोश हो गया और दूसरे की नाक से खून बहने लगा. पर अब जो फुटेज वायरल हुई है, वह पूरी कहानी का दूसरा पहलू दिखा रही है. इस नई क्लिप ने ना सिर्फ लोगों की राय बदल दी है, बल्कि एयरलाइन कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान की साख पर भी सवाल उठा दिए हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वीडियो के सामने आने के बाद अब एयरपोर्ट अथॉरिटी को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए, क्योंकि अब लग रहा है कि दोनों पक्षों की गलती हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स का फूटा गुस्सा
वीडियो को @Warrior_Mukul नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...किसी आर्मी अफसर को हाथ लगाने का नतीजे पता लग ही गया है. एक और यूजर ने लिखा...सब के सब लुटेरे हैं कंपनी वाले. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....सच्चाई कभी छिपी नहीं रहती, सच सामने आता ही है.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल