Dog Funny Video: वैसे तो रोजाना ही सोशल मीडिया (Social Media) पर पालतू जानवरों (Pet Animals) के कई मजेदार वीडियो (Funny Video) हमें देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देख कई बार हम अपनी हंसी को काबू में ही नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे देख यूजर्स के हंसते-हंसते पसीने छूट गए हैं. वीडियो में एक खुराफाती कुत्ते (Dog) की हरकत यूजर्स को काफी हंसा रही है.
दरअसल कुत्ते सबसे प्यारे पालतू जानवरों में से एक होते हैं. वह अपने मालिकों की हर बात को इशारों में भी बड़ी तेजी से भी समझ जाते हैं. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में हमें भी कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है. जिसमें एक मालिक अपने चटोरे कुत्ते को यह समझाता है कि ब्रेड खाने से उसकी मौत हो जाएगी. जिसके बाद कुत्ता जो करता है वह देख हर किसी की हंसी नहीं रुक रही है.
सूअर के बच्चे को मारने की कोशिश
वीडियो में एक मालिक अपने कुत्ते की खाने की हरकत से परेशान आकर उसे एक खिलौने की मदद समझाता है कि उसे खाने से उसकी मौत हो सकती है. इसके बाद वह कुत्ता उस ब्रेड के लोफ को मुंह से गिरा देता है और फिर उस ब्रेड के पीस को तेजी से लाकर अपने मालिक के दूसरे पालतू जानवर जो की एक सूअर का बच्चा है उसे दे देता है.
शातिर कुत्ते की हरकत देख नहीं रुकेगी हंसी
वीडियो में देखा जा रहा है कि सूअर का बच्चा (Piglet) उस ब्रेड के टुकड़े को तेजी से खा जाता है. इस दौरान वह कुत्ता बड़े ही प्यार से उस सूअर के बच्चे के सिर पर बड़े ही प्यार से अपना एक पंजा भी रखता है. इसी समय दिए गए कुत्ते के रिएक्शन उसकी शातिर सोच को दर्शाते भी नजर आ रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों की तादाद में व्यूज मिल गए हैं. वहीं इसे देख कोई भी अपनी हंसी काबू नहीं कर पा रहा है.
इसे भी पढ़ेंःWatch: 'हनुमान' बने शख्स की अचानक मौत, नाचते-नाचते आया हार्ट अटैक, तालियां बजाते रहे श्रद्धालु
Python Viral Video: पेड़ पर चढ़ते दिखाई दिया विशालकाय अजगर, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो