एमएस धोनी आजकल हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार के साथ फैमिली हॉलिडे का आनंद ले रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान अपनी पत्नी साक्षी और अपनी पांच साल की बेटी जीवा के साथ पहाड़ियों की यात्रा पर हैं. रत्नारी में उनके शानदार वेकेशन होम से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल साइट पर सामने आई हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. दरअसल साक्षी सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैमिली हॉलिडे की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने बेटी जीवा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें मां और बेटी को पहाड़ियों का नजारा लेते देखा गया है. वहीं जीवा सिंह धोनी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट, जो उनके माता-पिता हैंडेल करते हैं, उससे भी कई तस्वीरें शेयर की गई हैं. उनमें से एक में पांच साल की जीवा अपने पिता एमएस धोनी के साथ नजर आ रही है. जहां ज़ीवा सफेद रंग की ड्रेस में नजर आ रही है, वहीं धोनी के चेहरे पर मूंछ दिख रही है. इसके अलावा साक्षी ने मंगलवार को अपने शानदार वेकेशन रेंटल के अंदर के वीडियो भी पोस्ट किए थे, जिस पर उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'कुछ दिन के लिए यही है घर'.

यूजर्स को पसंद रही तस्वीरें-वीडियो

साक्षी की शेयर की हुई तस्वीर और वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं, वहीं एक वीडियो में धोनी साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं, जिस पर उनके फैंस ढेर सारी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

'पहाड़ों के लिए वही प्यार!'

देहरादून की रहने वाली साक्षी ने बेटी जीवा के साथ पहाड़ की एक तस्वीर शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा 'पहाड़ों के लिए वही प्यार!'. वहीं आईपीएल के दौरान एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को स्कोर बोर्ड में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया था, लेकिन कोविड 19 के चलते मामलों में वृद्धि के कारण आईपीएल 2021 को रोक दिया गया था. अब ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर-अक्टूबर के बीच पूरा होगा.

इसे भी पढ़ेंः

Weather Update: दिल्ली में जून के आखिर तक 40 डिग्री तक रहेगा पारा, मानसून की बारिश के बाद मिलेगी राहत

Krrish 4: वीडियो शेयर कर Hrithik Roshan ने किया कृष 4 का ऐलान, दिखाई पहली झलक