पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी की गुमशुदगी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थी. लोगों के मन में अनहोनी की आशंकाएं थीं. और यही कारण था कि पुलिस काफी जी जान से अर्चना तिवारी को ढूंढने में लगी थी. 7 अगस्त को गुमशुदा हुई अर्चना तिवारी 12 दिनों बाद यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस को मिली. अनहोनी की आशंकाएं और सारे कयास धरे रह गए. अर्चना तिवारी ने बताया कि वह शादी के दबाव से बचने के लिए खुद ही ट्रेन से उतर के भाग गई थी. अब सोशल मीडिया पर लोग अर्चना तिवारी को इसी बात को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.
जानबूझ के भागने पर अर्चना की ट्रोलिंग
कटनी की अर्चना तिवारी 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में बैठी थीं. लेकिन वह इंदौर नहीं पहुंची और स्टेशन पर जब काफी देर तक अर्चना तिवारी नहीं मिलीं. तो घर वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और तफ़तीश शुरू कर दी. पुलिस ने हर एंगल से जांच करते हुए तकरीबन 12 दिन बाद अर्चना को नेपाल की सीमा के पास से लखीमपुर खीरी में बरामद किया.
यह भी पढ़ें: Video: कोई तो रोक लो! उफान भरे नाले में चला दी बाइक, फिर मिला जिंदगी भर का सबक, देखें वीडियो
मामले की हकीकत सामने आई तो सोशल मीडिया पर अर्चना तिवारी की सलामती की दुआ मांग रहे लोग भी हैरान रह गए. दरअसल अर्चना तिवारी ने बताया कि परिवार वाले उन पर पटवारी से शादी का दबाव डाल रहे थे. लेकिन अर्चना को पढ़ाई करनी थी. वह इस दौरान अपने दोस्त के साथ थी. इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अब अर्चना को ट्रोल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: एक पेट्रोल पंप और 210 बीघा जमीन... बंदे को मिला इतना दहेज की चौंक गए यूजर्स, वीडियो वायरल
लोग दे रहे हैं अलग-अलग रिएक्शन
अर्चना तिवारी 12 दिन से लापता थी और अब जब वह मिल गई हैं. तो उसके बाद की कहानी जानने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'बहुत अच्छी बात है खबर यह भी है कि उनका किसी लड़के के साथ अफेयर है उसके साथ है वह.' एक और यूजर ने लिखा है 'कहानी अच्छा बना लेती है मैडम जी सच्चाई और कुछ है अच्छा हुआ बेचारा पटवारी बच गया, नहीं तो हनीमून पर मरवा देती.' तो वहीं एक और यूजर ने कहा 'यही उम्मीद थी देवी जी से माता पिता पढ़ने भेजते हैं यह गुल खिलाने में लग जाते हैं.' एक और यूजर ने लिखा है 'घर से बाहर एग्जाम देने जाती थी बॉयफ्रेंड के साथ.'
यह भी पढ़ें: Video: लड़की को प्रपोज करते ही फट गया ज्वालामुखी, लोग बोले- अभी ये हाल है, शादी के बाद क्या होगा