सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते दिख जाते हैं. कभी कोई मजेदार वीडियो लोगों का दिल जीत लेता है. तो कभी कोई अजीब सा वीडियो चर्चा का कारण बन जाता है. इन दिनों एक ऐसा वीडियो ट्रेंड में है जिसे देखकर यूजर्स दंग रह गए. दरअस इसमें शादी के वक्त दूल्हे को दहेज में इतना कुछ मिला कि लोग आंखें फाड़कर देख रहे हैं. वीडियो में दहेज के तौर पर पेट्रोल पंप और 210 बीघा जमीन दिए जाने की बात सामने आई है. इस अनोखी खबर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. लोग हैरानी जताते हुए तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
इतना दहेज मिला देख के आंखे खुली रह जाएंगी
भारत में यूं तो दहेज कानूनन अपराध है लेकिन आए दिन ऐसे मामले देखने को मिल जाते हैं जहां लड़की वालों की तरफ से लड़के वालों को जमकर दहेज दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है. यहां हुई एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें:Video: लड़की को प्रपोज करते ही फट गया ज्वालामुखी, लोग बोले- अभी ये हाल है, शादी के बाद क्या होगा
वीडियो में शादी की रस्में और गिफ्ट्स का जिक्र देखने को मिलता है. वीडियो में देखा जा रहा है कि लड़की वालों की ओर से दूल्हे को 3 किलो चांदी, एक पेट्रोल पंप और 210 बीघा जमीन दी गई. यही नहीं मायरे में करीब 15 करोड़ 65 लाख रुपये नकद दिए गए. इस हैरान कर देने वाली शादी पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: ये पैदा कैसे हुआ था... भाई ने की हाथपाई तो मम्मी से ऐसे सवाल करने लगी छोटी बहन; वीडियो वायरल
लोगों के आ रहे हैं अलग-अलग रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Shizukahuji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.41 लाख बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों की कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'पैसा ही पैसा है अरेंज मैरिज में.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'मैं सोच रहा हूं कि ये लड़का करता क्या होगा जो इसे इतना दहेज मिला.' एक और यूजर ने लिखा है 'मारवाड़ी विवाह कुछ इस तरह होता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'अरे कोई टैक्स लगाओ इनपर.'
यह भी पढ़ें: Video: सावधानी हटी-दुर्घटना घटी... खड़ी कार से भिड़ा लापरवाह ऑटोवाला, हुआ भयंकर हादसा, देखें वीडियो