क्या आपने कभी धरती को स्वर्ग बनते देखा है? नहीं? तो जापान के माउंट फूजी का ये वीडियो जरूर देखिए, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर दिलों को सुकून दे रहा है. यह कोई पेंटिंग नहीं, कोई सपना नहीं, बल्कि आसमान से कैद किया गया वो वास्तविक दृश्य है, जो पल भर में आंखों से उतरकर दिल में बस जाता है. ऊपर से उड़ता हवाई जहाज, नीचे बादलों की मोटी रजाई और उस सफेद चादर के बीच अकेला खड़ा माउंट फूजी, जैसे बादलों के महासागर में कोई देवता तपस्या में लीन हो. इसकी परछाइयों और धूप की छाया में लिपटा ये दृश्य इतना अलौकिक है कि यकीन करना मुश्किल हो जाए कि ये धरती पर ही है.
3776 मीटर ऊंचे माउंटेन को देख खुश हो जाएगा दिल
जापान का माउंट फूजी (Mount Fuji) हमेशा से ही प्रकृति प्रेमियों, ट्रैवलर्स और फोटोग्राफरों की पहली पसंद रहा है. लेकिन हाल ही में एक यात्री ने प्लेन की खिड़की से इसका जो वीडियो रिकॉर्ड किया उसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. बादलों से घिरे इस वीडियो में माउंट फूजी की बर्फीली चोटी साफ-साफ दिखाई देती है, जैसे किसी पौराणिक कथा का पात्र नीले आकाश में ध्यानमग्न खड़ा हो. यह ज्वालामुखी जापान का सबसे ऊंचा पर्वत है, जिसकी ऊंचाई 3,776 मीटर है. आमतौर पर इसके चारों ओर बादल या कोहरा छाया रहता है, लेकिन जब मौसम साथ दे और सूरज की रोशनी उस पर पड़े, तब ये पर्वत सोने जैसी चमक में नहाया नजर आता है.
जापान की संस्कृति का प्रतीक है फूजी
वीडियो में माउंट फूजी की धारदार रेखाएं, बर्फ की परतें और उसके चारों ओर बिछा बादलों का समुद्र, यह सब मिलकर एक ऐसा दृश्य बना देते हैं, जिसे देखने के बाद किसी का भी मन कह उठता है "काश मैं भी वहीं होता." माउंट फूजी जापान की संस्कृति और आस्था का भी प्रतीक है. स्थानीय लोग इसे पवित्र मानते हैं और हर साल लाखों लोग इसकी यात्रा पर निकलते हैं. लेकिन इस तस्वीर ने माउंट फूजी को सिर्फ जापान का नहीं, पूरी दुनिया का एक विजुअल वंडर बना दिया है.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सांस रोक देने वाला दृश्य देखकर पहली बार दिल खुश हुआ है. एक और यूजर ने लिखा...दिल खुश हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऊपर वाले की कुदरत निराली है.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल