आजकल शादी-विवाह सिर्फ सात फेरे नहीं, सात सौ फीचर फिल्म वाले सीन बन गए हैं. जैसे ही कोई कपल इंस्टा या रील्स पर कोई तिकड़मी स्टंट करता है, तो बाकी बचे खुचे जोड़े और उनके घरवाले उसी को अपना धर्म समझ लेते हैं.
शादी अब रस्मों से ज्यादा रील्स की दुनिया बन गई है, जहां ट्रेंड ना फॉलो किया तो लगने लगता है कि बारात नहीं, बारूद निकली है. हर दूसरा बंधन सोशल मीडिया की थाली में परोसा जाने लगा है “देखो हमारी शादी में कैसे भूत की तरह दूल्हा नाचते हुए आया”, “देखो हमने केक नहीं, ट्रैक्टर पर चढ़के जयमाल डाला. तो कहीं फायर गन से आग के फव्वारों की बौछार की जाती है. लेकिन कई बार ये फायरगन ही मुसीबत का सबब बन जाती है और फिर होता है बवाल. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
दूल्हे के हाथ में फटी फायरगन!
अब शादी में सिर्फ 'जयमाल' नहीं चलती, चलती हैं कोल्ड फायर गन, वो भी दूल्हा-दुल्हन के हाथ में. जैसे ये कोई बुलेट ट्रेन की लॉंचिंग हो. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसने दिखा दिया कि जब ‘शादी में जलवा’ दिखाने की जिद हो, तो सच में जल भी सकता है. इस वायरल क्लिप में क्या नजारा है जनाब. कार की छत से दूल्हा-दुल्हन बाहर निकले हैं, दोनों के हाथ में कोल्ड फायर गन और सोचिए, कितनी ग्रैंड एंट्री होगी. मगर तभी दुल्हन की कोल्ड फायर गन ने शोबाजी छोड़ सीधा बगावत कर दी और धमाके के साथ फट पड़ी.
पगड़ी में लगी आग को बुझाने दौड़े लोग
फटने की देर थी कि चिंगारी सीधी दूल्हे की शान-ओ-शौकत यानी पगड़ी में जा घुसी और फटाक से उसमें आग लग गई. मजेदार बात ये रही कि बेचारा दूल्हा खुद शो में इतना घुसा हुआ था कि उसे आग का पता ही नहीं चला, जैसे शादी नहीं कोई लाइव रील शूट हो रही हो. लोग इधर-उधर से दौड़े, चप्पल-से-कुर्ता तक सब कुछ फेंक-फेंक कर आग बुझाई तब कहीं जाकर उस ‘जलते हुए दूल्हे’ को रील से रियलिटी में वापस लाया गया.
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लुगाई और पगड़ी जलती है तो जलने दो, मैं तो रील बनाऊंगा. एक और यूजर ने लिखा...क्या बेवकूफी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस तरह की फूहड़बाजी से किसी की जान पर भी बन सकती है.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो