Dangerous Bird: पक्षी जिन्हें अक्सर शांति और सुकून का प्रतीक माना जाता है. जरूरी नहीं कि हमेशा ऐसा ही हो. खतरनाक पक्षियों की भी एक लंबी लिस्ट है, जिसमें चील या गिद्धों जैसे उड़ने वाले शिकारियों का भी नाम आता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इस पक्षी को विश्व स्तर पर सबसे खतरनाक पक्षी का कुख्यात खिताब मिला हुआ है, जो 2019 की एक घटना के बाद सामने आया था. 


नाम है कैसोवरी


12 अप्रैल 2019 को अमेरिका के फ्लोरिडा में एक 75 वर्षीय व्यक्ति पर कैसोवरी द्वारा किए गए घातक हमला के शिकार के बाद सामने आया था. इसकी तुलना अक्सर शुतुरमुर्ग और एमस से की जाती है. मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले, ये जीव लंबे समय तक खड़े रहते हैं, 6 फीट 6 इंच की इनकी ऊंचाई होती है और इनका वजन 60 किलोग्राम तक होता है.


खतरे के दायरे में इन पक्षियों को जो चीज़ अलग करती है, वह उनकी चोंच नहीं बल्कि उनके विकराल पैर है. आम तौर पर यह शर्मीले स्वभाव के होते हैं. उसके बावजूद जब कोई उन्हें धमकी देता है, तो कैसोवरी अपने पंजे का इस्तेमाल करते हैं, जिनकी लंबाई 12 सेमी तक होती है, जो गंभीर आंतरिक चोटों और संभावित घातक आंतरिक ब्लीडिंग सहित गंभीर नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखती है.


इस साल दर्ज हुई थी इसके हमले से आखिरी मौत


2019 की घटना आश्चर्यजनक रूप से 93 वर्षों में कैसोवरी हमले के कारण होने वाली पहली मौत की पुष्टि थी. उससे पहले आखिरी दर्ज की गई मौत अप्रैल 1926 में हुई थी, जब एक 16 वर्षीय शिकारी फिलिप मैकलीन पक्षी की आक्रामकता का शिकार हो गया था. इन पक्षियों को देखने मात्र से ही लोग डर जाते हैं. अक्सर ऑस्ट्रेलियाई समुद्र तटों पर देखे जाने वाले ये सरल लेकिन खतरनाक रूप से शक्तिशाली जीव हमें प्रकृति की अनिश्चितता की याद दिलाते हैं.


ये भी पढ़ें: भारत से किन-किन मामलों में आगे है न्यूजीलैंड, इस छोटे से देश की है ये खास बात