Rubina Dilaik Jhalak Dikhla Jaa 10: 'बिग बॉस 14' की विजेता अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने डांस को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन उतनी नर्वस भी हैं, क्योंकि उन्हें बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित के सामने अपने डांस की प्रतिभा दिखानी है. दरअसल रुबीना को पहले ही डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में एक प्रतियोगी के रूप में पुष्टि की जा चुकी है.
यह शो पांच साल बाद जजों के पैनल में करण जौहर (Karan Johar), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) जैसे नामों के साथ वापस आ रहा है.
रूबीना दिलैक ने कही ये बात
रुबीना दिलैक ने कहा- "बिग बॉस और 'खतरों के खिलाड़ी' करने के बाद, मैं अपनी सूची में एक और बॉक्स पर टिक करने के लिए तैयार थी, डांस! और 'झलक दिखला जा' से बेहतर मंच नहीं हो सकता. एक कलाकार होने के नाते, मैंने पहले भी पर्दे पर प्रदर्शन किया है लेकिन जजों के बेदाग पैनल और विशेष रूप से डांस की रानी, माधुरी दीक्षित मैम के सामने डांस करना मेरे लिए एक नई चुनौती होगी और मुझे खुद को चुनौती देना पसंद है."
वो अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हैं. वो आगे कहती हैं, "मैं डांस की नई शैलियों को सीखने और अपने खुद में सुधार करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने चाहने वालों और शुभचिंतकों का मनोरंजन करना जारी रखूंगी और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगी."
शो में नज़र आने वाले हैं ये सितारे
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के अलावा शो में नजर आने वाले अन्य प्रतियोगियों में अभिनेता धीरज धूपर, पारस कलनावत, 'बिग बॉस 11' की विजेता शिल्पा शिंदे, निया शर्मा, 'नच बलिए 7' की विजेता अमृता खानविलकर और नीति टेलर शामिल हैं. 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhla Jaa) जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा.
ये भी पढ़ें-