सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो आपने देखे होंगे. कई बार बंदरों के आतंक के वीडियो भी इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. मंदिर हो या फिर पार्क, बंदर न प्रेमी जोड़ा देखते हैं और न ही उम्र, वे बस अपनी मस्ती और मर्जी के मालिक होते हैं. जब जिसे चाहा पकड़कर रगड़ दिया. इस बार सोशल मीडिया पर बंदरों का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर आपको बंदरों पर प्यार तो आएगा. साथ ही, उनकी शरारत पर आप ठहाके मारकर हंस भी पड़ेंगे. जी हां, इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो अंग्रेजों की शादी का है, जिसमें एक बंदर उनके फंक्शन में दखल देकर ऐसी हरकत करता है कि आप जोर-जोर से ठहाके मार हंस पड़ेंगे.
हल्दी फंक्शन से फल ले उड़ा बंदर
दरअसल, वायरल वीडियो में एक शादी समारोह में हल्दी का फंक्शन चल रहा है. दुल्हन बैठी है और उसके रिश्तेदार, दोस्त वगैरह उसे हल्दी लगाने की तैयारी में हैं. दो लड़कियां अपने हाथ में थाली लिए दुल्हन के सामने खड़ी हैं, जिसमें एक थाली में फल हैं और दूसरी थाली में हल्दी है. ऐसे में गार्डन में फलों पर घात लगाए बैठे बंदर को मौका मिल जाता है दावत उड़ाने का. जी हां, दुल्हन के लिए फलों से सजी थाली पर बंदर अचानक धावा बोलता है और मेहमानों के बीच से थाली से फल उठाकर भाग जाता है, जिसके बाद सभी के मुंह खुले रह जाते हैं.
देखते रह गए लोग
जैसे ही बंदर थाली से फल उठाकर भागता है वैसे ही दुल्हन के होश फाख्ता हो जाते हैं और काफी देर तक वहां मौजूद लोगों को समझ ही नहीं आता कि उनके साथ हुआ क्या है. लेकिन जैसे ही वो बंदर को उस फल के साथ उछल कूद करते देखते हैं सभी के ठहाके छूट जाते हैं और जोर जोर से हंसने लगते हैं. बंदर की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बंदर कभी मौका नहीं गंवाते. एक और यूजर ने लिखा...अंग्रेज कब से हल्दी की रस्में करने लगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे कहते हैं मौके पे चौका.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो