Monkey's baby plays with ballon: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के वीडियो वायरल होते हैं. कभी बंदरों की शैतानी के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी पपी की क्यूटनेस के वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो काफी क्यूट होते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिसमें जानवरों की समझदारी हैरान कर देती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बंदर के बच्चे की शैतानी देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. गुब्बारे के साथ खेलते हुए बंदर के बच्चे का यह वीडियो काफी मजेदार है. बंदर के बच्चे की शैतानी लोगों को भा रही है.


गुब्बारे के साथ खेल रहे बंदर के बच्चे का मजेदार वीडियो


बंदरों का स्वभाव काफी चंचल होता है. वह एक जगह बैठना पसंद नहीं करता है, इसके साथ ही नकल करने में भी बंदर आगे रहता है. आजकल बंदर का एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बंदर का बच्चा एक गुब्बारे के साथ खेलता दिख रहा है. खेलते-खेलते गुब्बारा झाड़ियों में जा गिरता है और बंदर उसे पकड़ने के लिए झाड़ियों की तरफ जाता है. बंदर का बच्चा गुब्बारे को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन नाकाम हो जाता है. बंदर का बच्चा एक बार फिर गुब्बारे को पकड़ता है लेकिन गुब्बारा अचानक फट जाता है जिसकी आवाज़ से वह डर जाता है.


देखें वीडियो: 



Watch: घोड़े के रोने का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स की आंखें हुई नम


वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम(Instagram) पर naturelife__ok  नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को नेटिजन्स काफी पसंद कर रहे हैं और काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं.


Watch: कुत्ता या बिल्ली… आपको क्या दिखा? पहली बार में पहचान नहीं पाएंगे आप!