Dog-Cat viral illusion video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भरमार है. जानवरों को लेकर भी आए दिए काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी-कभी कोई वीडियो हमें हंसने पर मजबूर करता है तो किसी वीडियो को देखकर हैरानी भी होती है. लेकिन आज जो वायरल वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं उसे देखकर आप कंफ्यूज हो जाएंगे की आपने क्या देखा? जी हां.. वीडियो को देखकर आप पहचान नहीं पाएंगे की आपने किस जानवर को देखा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर पल भर के लिए आप धोखा खा सकते हैं कि आपने असल में कुत्ता देखा या बिल्ली. लेकिन कुछ ही सेकेंड मेें आपका ये कन्फ्यूजन दूर भी हो जाएगा.
वीडियो लोगों को कर रहा है भ्रमितसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आपको एक कॉलोनी जैसी जगह दिखाई देती है. जिसमें काफी सारे घरों की छत नजर आ रही होती है. लेकिन इस विजुअल में एक चीज है जो आपका ध्यान अपनी ओर खींचेगी, वह है छत पर बैठा जानवर. वीडियो को देखकर एक पल के लिए आपको लगेगा कि घर की छत पर कुत्ता बैठा है. लेकिन वीडियो के थोड़ा जू़म होने के बाद नजर आता है कि वह कुत्ता नहीं बल्कि बिल्ली है. दरअसल, वीडियो को थोडा जूम करने पर आपको दिखेगा की छत पर कुत्ता नहीं बल्कि बिल्ली बैठी है जो नीचे की तरफ देख रही है. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहा है.
देखें वीडियो:
वीडियो पर लोग दे रहे प्रतिक्रियावायरल हो रहे इस वीडियो को VIRALHOG नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Trending News: पति के तानों से परेशान होकर दादी ने बनाई शानदार बॉडी, लोगों को कर रहीं इंस्पायर